
नई दिल्ली। भारतीय टीम के दमदार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) की टीम में वापसी हो चुकी है। पांड्या पिछले कई महीनों से चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब वो टीम में वापस आ चुके हैं। पांड्या की गैरमौजूदगी में मुंबई के युवा ऑलराउंडर शिवब दुबे ( Shivam Dubey ) को चयनकर्ताओं ने टीम में जगह दी थी। शिवम दुबे ने पहले तो टी20 और फिर वनडे में डेब्यू किया, लेकिन वो छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए। ऐसे में पांड्या की वापसी ने शिवम दुबे को टीम से बाहर कर दिया है।
पांड्या को रिप्लेस करने नहीं आया था टीम में- दुबे
हालांकि इसको लेकर दुबे के मन में कोई मलाल नहीं है। उनका कहना है कि टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या को रिप्लेस करने के लिए नहीं आए थे। एक ताजा इंटरव्यू में शिवम दुबे ने कहा है, "मैं यहां (टीम इंडिया) हार्दिक पांड्या को रिप्लेस करने नहीं आया था। मैं यहां अच्छा प्रदर्शन करने और भारतीय टीम के लिए मैच जीतने आया हूं। जाहिर तौर पर, हार्दिक सीनियर हैं और एक दमदार खिलाड़ी हैं। ऐसे में जब वे फिट होंगे, उनको टीम में जगह मिलेगी।"
फ्लॉप रहे शिवम दुबे!
- आपको बता दें कि 26 साल के शिवब दुबे ने भारत के लिए अब तक 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें 9 बार उनको बल्लेबाजी करने का मौका मिला है, लेकिन 17.5 की औसत से वे सिर्फ 105 रन बना पाए हैं, जिसमें एक 54 रन की पारी भी शामिल है।
- वहीं, बतौर गेंदबाज वे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इन 12 मैचों में 11 बार गेंदबाजी करने उतरे हैं और सिर्फ 5 विकेट चटका पाए हैं, जिसमें से 3 विकेट उन्होंने एक ही पारी में लिए थे। वहीं, एक मात्र वनडे मैच में उन्होंने 9 रन बनाए हैं और एक भी विकेट नहीं लिया है।
Updated on:
18 Mar 2020 12:38 pm
Published on:
18 Mar 2020 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
