क्रिकेट

शोएब ने भारतीयों के लिए मांगी दुआ, बोले-‘नहीं चाहिए IPL, PSL और एंटरटेनमेंट, बस लोगों को चाहिए ऑक्सीजन’

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तानी सरकार से लोगों की मदद की गुहार लगाई है। वहीं आईपीएल और पीएसएल को पोस्टपोंड करने की गुजारिश की है।

Apr 27, 2021 / 03:35 pm

भूप सिंह

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बार फिर कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे भारतीयों के लिए दुआ मांगी। उन्होंने हाल ही अपने यूट्यूब पर एक वीडियो के माध्यम से सरकार से अपील की है कि IPL और PSL को बंद किया जाए या फिर इनका पैसा लोगों पर लगाया जाए। उन्होंने वीडियो शेयर कर कोरोना के विषय पर बात करते हुए सरकार से गुजारिश की है कि कोविड के प्रोटोकॉल को स्ट्रिक्टली फॉलो कराएंं।

https://twitter.com/hashtag/cricket?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

आरसीबी की टीम ने भी शेयर किया था वीडियो
शोएब अख्तर से पहले RCB की ओर से भी कुछ इस की अपील की गई थी। इस वीडियो में आरसीबी कप्तान विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल ने इस मैसेज को लोगो तक पहुंचाते हुए कहा था कि हम सब कोरोना की इस लड़ाई मे एक साथ रहेंगे और सभी प्रोटोकॉल को स्ट्रिक्टली फॉलो करेंगे, जरूरत पडऩे पर मजबूरों की मदद करनी है।

यह भी देखें :IPL 2021 Purple cap: पर्पल कैप पर हर्षल पटेल का कब्जा, जानिए टॉप 5 में कौन-कौन हुए शामिल

शोएब अख्तर की अपील
पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर दोनों देशों की सरकारों से अपील की है कि कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, इसलिए गुजारिश है कि कोविड के प्रोटोकॉल को स्ट्रिक्टली फॉलो कराएं। इसके अलावा शोएब ने IPL और PSL को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘नहीं चाहिए PSL नहीं चाहिए IPL। इन टूर्नामेंट से होने वाली आमदनी को लोगों पर लगा दो। ऑक्सीजन आ जाएगी। कुछ इंसानों की जान बच जाएगी। हमें ना हीरो चाहिए और ना ही एंटरटेनमेंट। बंद कर दीजिए हमारे प्रोग्राम। वर्क फ्रॉम होम को एनकरेज कीजिए।’

भारत के समर्थन में कही थी बड़ी बात
इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भारत के समर्थन में एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें शोएब ने अपने फैन्स से इस वायरस को काबू करने में भारत की मदद करने के लिए कहा था। शोएब अख्तर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘भारत कोविड-19 से संघर्ष कर रहा है। वैश्विक समर्थन की जरूरत है। हैल्थ केयर सिस्टम चरमरा रहा है। ये महामारी है। हम सब साथ हैं। एक-दूसरे का समर्थन करना चाहिए।’

यह भी देखें :IPL 2021 Points Table: RR को 10 विकेट से हराकर नंबर-1 पर पहुंची कोहली की टीम RCB

पाकिस्तान में कफ्यू लगाने की मांग की
शोएब ने अपने मुल्क पाकिस्तान में कोरोना के खराब हालात पर बात करते हुए अख्तर ने कहा, ‘हम इस समय मुश्किल दौर में हैं। पाकिस्तान के अस्पतालों में केवल दस प्रतिशत ही आक्सीजन बची है। लोग सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। मेरी पाकिस्तान सरकार से अपील है कि वो अगले 10 से 15 दिनों में कफ्र्यू लगा दे। लोगों को ईद पर भी खरीदारी के लिए बाहर नहीं निकलना चाहिए। लोगों को इन हालात में बहुत ज्यादा सतर्क रहने और अपना ख्याल रखने की जरूरत है।’

यहां देखें वीडियो

शमशान का वीडियो शेयर कर मांगी दुआ
शोएब ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। उनके मुताबिक, यह वीडियो भारत के किसी शमशान घाट का है, जिसको उनके किसी मित्र ने उनके साथ शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अख्तर ने भारतीयों के लिए दुआ मांगने क साथ ही पाकिस्तानियों को चेतावनी भी दी है। शोएब अख्तर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘मेरे भारतीय मित्रों ने यह वीडियो मेरे साथ शेयर किया है। बहुत ही विनाशकारी दृश्य है। अल्लाह मेरे पड़ोसियों की हर परेशानियों को जल्दी से दूर कर दे। इस समय सारी दुनिया को मदद की जरूरत है।’

Home / Sports / Cricket News / शोएब ने भारतीयों के लिए मांगी दुआ, बोले-‘नहीं चाहिए IPL, PSL और एंटरटेनमेंट, बस लोगों को चाहिए ऑक्सीजन’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.