30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शोएब अख्तर का बड़ा खुलासा, कहा- दो पाक क्रिकेटरों ने खुद को पैसों के लिए बेच दिया था

शोएब अख्तर ने खोल दी पाकिस्तान क्रिकेट की पोल

2 min read
Google source verification

image

Manoj Sharma Sports

Nov 03, 2019

Shoaib Akhtar

Shoaib Akhtar

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर एक ऐसी शख्सियत हैं जो हमेशा किसी न किसी रूप में चर्चा में रहते ही हैं। एक बार फिर से वह चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने ऐसा बयान दिया है जिससे पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर से पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है।

अपने ताजा बयान में अख्तर ने कहा है कि जब वह खेला करते थे तब मैच फिक्सरों से घिरे रहते थे। अख्तर ने तो यहां तक कह दिया कि राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हुए उन्हें ऐसा लगता था कि वह 11 की टीम के साथ नहीं 21 की टीम के साथ खेल रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः डीन जोन्स ने क्यों कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम को रोना चाहिए?

44 वर्षीय अख्तर ने कहा, "मुझे हमेशा विश्वास था कि मैं पाकिस्तान को धोखा नहीं दे सकता, इसलिए मैच फिक्सिंग नहीं। मैं मैच फिक्सरों से घिरा हुआ था। मैं 21 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा था जिसमें से 11 उनके और 10 हमारे खिलाड़ी होते थे। कौन जाने कौन मैच फिक्सर है। बहुत मैच फिक्सिंग हुआ करती थी। आसिफ ने मुझे बताया था कि उन्होंने कौन से मैच फिक्स किए थे और कैसे किए थे।"

साथी गेंदबाजों ने पैसों के लिए खुद को बेच दिया-

उन्होंने कहा, "मैंने आमिर और आसिफ को समझाने की कोशिश की। यह प्रतिभा को बर्बाद करना है। जब मैंने इस बारे में सुना तो मैं काफी दुखी हुआ और मैंने दीवार में मुक्का मारा। पाकिस्तान के दो शीर्ष गेंदबाज, दो शानदार तेज गेंदबाज बर्बाद हो गए थे। कुछ पैसों के लिए उन्होंने अपने आप को बेच दिया था।"

आपको बता दें कि साल 2010 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक बड़े फिक्सिंग कांड का खुलासा हुआ था। तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आसिफ और तब के कप्तान सलमान बट फिक्सिंग में लिप्त पाए गए थे। इसके बाद इन तीनों को क्रिकेट खेलने से बैन कर दिया गया था।