T20 World Cup 2022 : शोएब अख्तर का बड़ा बयान, बोले- सेमीफाइनल में हारकर एक जहाज में घर लौट सकती हैं भारत-पाक टीमें
नई दिल्लीPublished: Nov 09, 2022 12:26:00 pm
Shoaib Akhtar on IND-PAK Final : पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने जहां भारत के इंग्लैंड से हारने के ज्यादा चांस बताए हैं। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान ऐसी टिप्पणी की है, जो चर्चा का विषय बन गई है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल को लेकर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अख्तर भारत और पाकिस्तान पर चर्चा कर रहे हैं।


शोएब अख्तर का बड़ा बयान, बोले- सेमीफाइनल में हारकर एक जहाज में घर लौट सकती हैं भारत-पाक टीमें।
Shoaib Akhtar on IND-PAK Final : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की बिसात बिछ चुकी है। आज 9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तो कल 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के मध्य सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने जहां भारत के हारने के ज्यादा चांस बताए हैं। वहीं, अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान ऐसी टिप्पणी की है, जो चर्चा का विषय बन गई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल को लेकर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें अख्तर भारत और पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने को लेकर बात कर रहे हैं।