
T20 वर्ल्ड कप
15 सितंबर को पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान किया था। इसके बाद पाकिस्तानी सेलेक्टर्स पर कई आरोप लगे। कई लोगों का कहना है कि औसत दर्जे की टीम वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई है। पीसीबी प्रमुख रमीज राजा भी निशान पर आए है। पाकिस्तान के ही कुछ पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स ने सीनियर खिलाड़ियों को टीम में ना लेने पर बवाल मचाया है। खासतौर पर सभी का कहना है कि शोएब मलिक को टीम में खिलाना चाहिए था। पिछले साल भी टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। अब शोएब अख्तर भी भड़क गए है। अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए बड़ी बातें सेलेक्टर्स और मैनेजमेंट को लेकर कही है।
पाकिस्तानी टीम को लेकर बयान
शोएब अख्तर ने कहा, पाकिस्तान की ये टीम बहुत ही एवरेज टीम है क्योंकि यहां पर मिडिल ऑर्डर बहुत ही कमजोर है। एवरेज लोग एवरेज लोगों को ही पसंद करते हैं। वो कोई बहुत ही बेहतरीन फैसला ले ही नहीं पाते हैं।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड किस तरह की टीम चुन रहा है। हमारे चीफ सेलेक्टर ही इतने औसत हैं। इसलिए उन्होंने टीम भी औसत ही चुनी है।
उन्होंने आगे कहा, अगर पाकिस्तान शुरुआती राउंड ही में वर्ल्डकप से बाहर हो जाता है तो उसका कारण पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर ही होगा। अगर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में परफॉर्म नहीं किया तो मैनेजमेंट और कोच को बर्खास्त किया जा सकता है। रमीज राजा को भी अपने पद पर हक रहने का मतलब है।
यह भी पढ़ें- T20 WC में केएल राहुल ही ओपनिंग करेंगे, जरूरत पड़ने पर कोहली को उतारा जा सकता है...रोहित शर्मा का बयान
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर।
रिजर्व: मोहम्मद हारिस, फखर जमां और शाहनवाज दहानी।
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को दिया खास चैलेंज
Published on:
18 Sept 2022 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
