
Shoaib Bashir ruled out: लॉर्ड्स टेस्ट जीतने का जश्न मनाती इंग्लैंड की टीम। (फोटो सोर्स: IANS)
Shoaib Bashir ruled out: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने 22 रन से करीबी जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। अब इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले इंग्लिश टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि शोएब बशीर मौजूदा एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। 20 वर्षीय ऑफ स्पिनर बशीर धीरे-धीरे इंग्लैंड के मुख्य स्पिनर के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली थी। लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के दौरान उनके बाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर हो गया, जिसके बावजूद उन्होंने बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी की थी।
शोएब बशीर को ये चोट मैच के तीसरे दिन रवींद्र जडेजा की गेंद पर रिटर्न कैच लेने के प्रयास में लगी। वह तुरंत अपनी उंगली पकड़े मैदान से बाहर चले गए और भारत की पहली पारी में गेंदबाजी के लिए नहीं लौटे। इंग्लैंड के टीम प्रबंधन ने शुरुआत में उनकी उपलब्धता की उम्मीद जताई थी, लेकिन अगले दिन वार्म-अप के दौरान इस युवा गेंदबाज़ को बेल्ट पहनकर गेंदबाजी करते देखा गया। हालांकि, अब यह पुष्टि हो गई है कि बशीर की इस सप्ताह के अंत में सर्जरी होगी और वह आगे श्रृंखला में नहीं खेलेंगे।
फ्रैक्चर के बावजूद बशीर खेल से पूरी तरह गायब नहीं हुए। वह इंग्लैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए और 9 गेंदें खेल पाए। फिर पांचवें दिन देर रात गेंद लेकर लौटे। विडंबना यह है कि मैच का आखिरी विकेट बशीर ने ही लिया। उन्होंने मोहम्मद सिराज को आउट करके इंग्लैंड को कड़े मुकाबले में जीत दिलाई। यह श्रृंखला में उनका आखिरी योगदान रहा।
बशीर की अनुपस्थिति अब इंग्लैंड की योजनाओं को बिगाड़ रही है। बशीर के कारण टीम से बाहर हुए जैक लीच अगर फिट होते हैं तो उनकी जगह लेना तय माना जा रहा है। अन्यथा चयनकर्ता रेहान अहमद, टॉम हार्टले या लियाम डॉसन में से किसी एक को इस कमी को पूरा करने के लिए चुन सकते हैं। इस बीच टीम में शामिल जैकब बेथेल के भी बल्लेबाजी और स्पिन में बेहतर विकल्प के तौर पर शामिल होने की संभावना है।
Updated on:
15 Jul 2025 09:55 am
Published on:
15 Jul 2025 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
