
नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेटर और टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के पति शोएब मलिक (Shoaib Malik) की स्पोर्ट्स का एक्सीडेंट (car accident) हो गया। हादसे में कार बुरी क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन अच्छी बात यह है कि शोएब मलिक (Shoaib Malik alright) सुरक्षित हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोएब अपनी स्पोर्ट्स कार से पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के प्लेयर ड्राफ्ट कार्यक्रम से घर जा रहे थे और उनकी कार का अचानक संतुलन बिगड़ गया और कार खड़े ट्रक से जा टकराई। उस दौरान लाहौर के नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर के पास शोएब की कार की रफ्तार काफी तेज थी।
बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई कार
शोएब की कार के एक्सीडेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीमत यह रही कि शोएब को कोई गंभीर चोट नहीं आई। कार के एक्सीडेंट के बाद से अब तक ना तो शोएब की और से और ना ही सानिया मिर्जा की और से कोई बयान आया है।
प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कंट्रोल में नहीं थी कार
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि क्रिकेटर की स्पोर्ट्स कार एनएचपीसी से तेज स्पीड में निकली, लेकिन वह कंट्रोल में नहीं थी। जिसकी वजह से ये फिसल गई और जाकर ट्रक से टकरा गई। शोएब मलिक की स्पोर्टस कार बुरी तरह टूट गई है, लेकिन वो बाल बाल बच गए। इस हादसे के बाद अब तक शोएब मलिक ने कोई बयान नहीं दिया है।
Published on:
11 Jan 2021 12:45 am

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
