23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शोएब मलिक का एक और बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

कल जिमब्बावे के खिलाफ 2000 टी-20 रन बनाने वाले पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शोएब मलिक ने आज आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और बड़ा कारनामा किया।

2 min read
Google source verification
malik

शोएब मलिक का एक और बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक ने रविवार को टी-20 इंटरनेशनल में 2000 रन पूरा करने की खास उपलब्धि हासिल की थी। ऐसा करने वाले वो दुनिया के तीसरे और पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज थे। अब एक दिन बाद आज सोमवार को मलिक के नाम पर एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई। इस खास उपलब्धि को अपने नाम करने वाले मलिक पाकिस्तान ही नहीं दुनिया के इकलौते और पहले क्रिकेटर है।

क्या है वो खास उपलब्धि-
जिमब्बावे में जारी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में आज आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरते ही शोएब मलिक टी-20 इंटरनेशनल में 100वां मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए। आपको बता दें कि साल 2007 से शुरू हुए फटाफट क्रिकेट में अब तक कोई भी क्रिकेटर 100 मैच नहीं खेल सका था। सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल खेलने का पिछला रिकॉर्ड शाहिद आफरीदी के नाम पर था। आफरीदी ने अपने करियर में कुल 99 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले है। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। धोनी ने अबतक अपने करियर में 90 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है।

वनडे और टेस्ट में इनके नाम है ये उपलब्धि-
टी-20 क्रिकेट में सबसे पहले 100 मैच खेलने का रिकॉर्ड आज मलिक के नाम दर्ज हुआ। लेकिन यहां आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 100 मैच खेलने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के माइकल कॉलिन काउड्रे के नाम पर दर्ज है। जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे पहले 100 मैच खेलने वाले एलन बॉर्डर हैं।

महिला क्रिकेट में हो चुका है ऐसा-
निश्चित तौर पर पुरूष क्रिकेट में 100 टी-20 मैच खेलने का रिकॉर्ड आज बना है। लेकिन महिला क्रिकेट में मलिक से पहले इंग्लैंड की क्रिकेटर जेनिफर लुईस जेनी गुन और न्यूजीलैंड की सुजी बेंट्स ने टी-20 इंटरनेशनल में 100 से ज्यादा मैच खेला है।

पाकिस्तान कर रही है पहले बल्लेबाजी-

इस समय आस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी जारी है। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान का स्कोर 8 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 31 रन था। मलिक इस समय बल्लेबाजी कर रहे हैं।

सानिया ने इस अंदाज में दी बधाई-

पति शोएब मलिक की इस उपलब्धि की खुश भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट डालते हुए उन्हें बधाई दी। इस पोस्ट में सानिया ने शोएब को चैम्पियन बताया। साथ ही लिखा कि आप पर गर्व है।जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ इस पारी के बाद शोएब मलिक के खाते में 99 टी20 मैच में 2026 रन हो गए हैं और उनका औसत 31.65 का है।