24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस खास उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे और पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बने शोएब मलिक

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शोएब मलिक ने टी-20 इंटरनेशनल में आज 2000 रन पूरा कर लिया है। वे ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज है।

2 min read
Google source verification
shoaib malik

इस खास उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे और पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बने शोएब मलिक

नई दिल्ली। भारत और आयरलैंड के बीच शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा 2000 रन पूरा करने के बेहद करीब थे। लेकिन दोनो ही बल्लेबाज इस खास उपलब्धि को हासिल करने से चूक गए। आज रोहित और विराट से पहले पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक ने इस उपलब्धि को हासिल कर ली है। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में आज मलिक ने 37 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 2000 रन पूरा कर लिया। फटाफट क्रिकेट के इस प्रारूप में 2000 रन पूरा करने वाले मलिक पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज है।

तीन बल्लेबाजों के नाम है ये उपलब्धि-
मलिक से पहले न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम और मार्टिन गुप्टिल ने टी-20 क्रिकेट में 2000 रनों का आंकड़ा हासिल किया था। मैकुलम ने अपनी 66वीं पारी में जबकि गुप्टिल ने 68वीं पारी में 2000 रनों का आंकड़ा छुआ था। मलिक को इस मुकाम तक पहुंचने में सबसे ज्यादा इंतजार करना पड़ा। मलिक ने अपनी 99वीं पारी में 2000 रन पूरा किया।

183 रनों का दिया है टारगेट-
त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने जिमबाब्वे के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की। इस मैच में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने 40 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेली। जमां के अर्धशतक के दम पर पाकिस्तान ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए।

मैच का ताजा हाल-
183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम इस समय संघर्ष करती दिख रही है। खबर लिखे जाने तक जिम्बाब्वे का स्कोर 14 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 89 रन है। जिम्बाव्बे को जीत के लिए यहां से 36 गेंदों पर 94 रनों की जरुरत है।

अब इंग्लैंड के कोहली और रोहित करेंगे पूरा-

आयरलैंड के खिलाफ बेहद करीब होने के बावजूद 2000 रन नहीं पूरा करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहील औऱ उपकप्तान रोहित शर्मा अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज में इस उपलब्धि को हासिल कर सकते है।