3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

40 की उम्र में शोएब मलिक ने रचा इतिहास, अपने नाम किया टी20 क्रिकेट का ये सबसे बड़ा रिकॉर्ड

शोएब मलिक ने टी20 क्रिकेट में 12000 पूरे कर लिए हैं। वे ऐसा करने वाले पहले एशियाई और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं। मलिक से पहले यह कारनामा वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने किया है। टी20 क्रिकेट में गेल ने सबसे ज्यादा 14562 रन बनाए हैं, वहीं शोएब मलिक के खाते में अब 12,027 टी20 रन हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
malik_sh.png

Shoaib malik T20 runs: पाकिस्तान के सीनियर ऑलराउंडर शोएब मलिक इन दिनों अपने तलाक की अफवाहों के चालत सुर्खियों में हैं। इसी बीच लंका प्रीमियर लीग (LPL) में खेलते हुए मलिक ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मलिक ने जाफना किंग्स की ओर से कोलंबो स्टार्स के खिलाफ सोमवार को 35 रनों की नॉटआउट पारी खेली और इस दौरान उन्होंने टी20 क्रिकेट में 12000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। वे टी20 क्रिकेट में ऐसा करे वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं।

शोएब मलिक से पहले यह कारनामा वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने किया है। टी20 क्रिकेट में गेल ने सबसे ज्यादा 14562 रन बनाए हैं, वहीं शोएब मलिक के खाते में अब 12,027 टी20 रन हो गए हैं। इस खास रिकॉर्ड को बनाकर मलिक भी काफी खुश हैं. उन्होंने अपने इस खास रिकॉर्ड को लेकर ट्वीट भी किया है।

कोलंबो स्टार्स के खिलाफ इस मैच में पाकिस्तानी दिग्गज ने 26 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 35 रन ठोके। उनकी इस पारी की मदद से जाफना किंग्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 178 रन बनाए। 179 रनों के लक्ष्य के जवाब में कोलंबो स्टार्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 172 रन ही बना पाई और यह मैच 6 रन से हार गई।


कोलंबो स्टार्स के कप्तान एंजलो मैथ्यूज ने 38 गेंद पर नॉटआउट 73 रन ठोके, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। उनके अलावा बेनी हॉवेल ने 20 गेंद पर 43 रन बनाए। वहीं इन दोनों के अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया।

बता दें शोएब मलिक लंबे समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। एशिया कप 2022 फाइनल हारने के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उनके टीम में सिलेक्शन की बातें तो बहुत हुईं, लेकिन उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। टी20 वर्ल्ड कप के लिए मलिक के पाकिस्तानी टीम में शामिल न होने पर पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट की काफी आलोचना की थी।