2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs NED: केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का तूफानी शतक, भारत ने नीदरलैंड को दिया 411 रनों का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में चार विकेट खोकर 410 रन बनाए हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा श्रेयस अय्यर ने 94 गेंद पर 10 चौके और 5 सिक्स की मदद से नाबाद 128 रन बनाए। वहीं लोकेश राहुल ने 64 गेंद पर चार सिक्स और 11 चौके की मदद से 102 रन की पारी खेली।

less than 1 minute read
Google source verification
kl_iyar.png

India vs Netherlands, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी लीग मुक़ाबला मेजबान भारत और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के तूफानी शतकों की मदद से डच टीम के सामने 411 रनों का लक्ष्य रखा है। यह भारत का इस वर्ल्ड कप में अबतक का सबसे बड़ा स्कोर है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में चार विकेट खोकर 410 रन बनाए हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा श्रेयस अय्यर ने 94 गेंद पर 10 चौके और 5 सिक्स की मदद से नाबाद 128 रन बनाए। वहीं लोकेश राहुल ने 64 गेंद पर चार सिक्स और 11 चौके की मदद से 102 रन की पारी खेली। यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा वर्ल्ड कौओ में बनाया गया सबसे तेज़ शतक है। इन दोनों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 54 गेंद पर 61, शुभमन गिल ने 32 गेंद पर 51, विराट कोहली ने 56 गेंद पर 51 रन का योगदान दिया।

इस मैच में भारत के शुरुआती पांच बल्लेबाजों ने 50 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया। लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर ने चौथे विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी की। वर्ल्ड कप में यह भारत का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इससे पहले भारत ने 2007 में बरमूडा के खिलाफ 413 रन बनाए थे। लोकेश राहुल ने 62 गेंद में अपना शतक पूरा किया और यह विश्व कप में देश के लिए सबसे तेज शतक था। नीदरलैंड के लिए बस डे लिडे ने दो विकेट लिए। मीकरेन और मर्व को एक-एक विकेट मिले।