Mumbai T20 League Final: श्रेयस अय्यर ने अपनी अगुवाई वाली पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के फाइनल तक पहुंचाया, लेकिन बदकिस्मती से उनकी टीम अपना पहला खिताब जीतने से चूक गई। वहीं, अब अय्यर की अगुवाई वाली एक टीम और महज 10 दिन के भीतर फाइनल खेलने को तैयार हैं। इस टीम का नाम मुंबई फाल्कंस है, जो मुंबई टी20 लीग के फाइनल में पहुंच गई है। अब उनकी टीम का खिताबी मुकाबला 12 जून को मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें मुंबई फाल्कंस का मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स से होगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अय्यर की टीम 3 जून की कहानी को दोहराती है या फिर इस बार चैंपियन बनती है।
मुंबई टी20 लीग में मुंबई फाल्कंस टीम की बागडोर श्रेयस अय्यर के हाथ में हैं, जो अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में सफल रहे हैं। अय्यर की टीम सेमीफाइनल में नमो बांद्रा ब्लास्टर्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंची है। जबकि मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स की टीम ने ईगल थाणे स्ट्राइकर्स को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है।
मुंबई टी20 लीग में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली मुंबई फाल्कंस और बांद्रा ब्लास्टर्स के बीच खेले सेमीफाइनल की बात करें तो बांद्रा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 130 रन बनाए थे। बांद्रा की ओर से ध्रुमिल ने 30 गेंदों पर सर्वाधिक 34 रन की पारी खेली। जबकि मुंबई फाल्कंस की ओर से आकाश पराकर ने 2 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट और सिद्धार्थ रावत ने भी 2 विकेट चटकाए।
131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई फाल्कंस ने 32 गेंद शेष रहते लक्ष्य को आसानी से हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई। इस मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर सिर्फ एक रन ही बना सके। वहीं, ईशान ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए तो आकाश पराकर ने 32 रनों की पारी खेली।
Published on:
11 Jun 2025 11:00 am