
नई दिल्ली। टीम इंडिया में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer ) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli ) को 'कठोर' प्लेयर बताया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फैन ने अय्यर से विराट कोहली के बारे में एक शब्द कहने को कहा तो अय्यर ने जवाब में कोहली को 'कठोर' बताया।
अय्यर ने कोहली को बताया 'कठोर'
ट्विटर पर हर्षा वर्धन नाम की एक एक यूजर ने श्रेयस अय्यर से पूछा कि विराट कोहली के लिए एक शब्द? जवाब में अय्यर ने लिखा 'Relentless'। श्रेयस अय्यर का ये जवाब सुर्खियों में आ गया है।
रोहित अन्य खिलाड़ियों के लिए हैं प्रेरणादायक- अय्यर
इसके अलावा एक फैन ने ट्विटर पर श्रेयस अय्यर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर भी सवाल कर लिया। रोहित के बारे में श्रेयस अय्यर से पूछा गया- रोहित शर्मा के बारे में कुछ कहिये, आपके साथ उनका कैसा रिश्ता है। इसपर अय्यर ने जवाब दिया, "रोहित शर्मा का व्यक्तित्व गजब है, वो प्रेरणादायक हैं और साथ ही टीम के खिलाड़ियों का ध्यान भी रखते हैं।
धोनी को बताया असली लीडर
श्रेयस अय्यर ने धोनी (MS Dhoni) की भी तारीफ की और उन्हें असली लीडर बताया. श्रेयस अय्यर ने कहा, ' धोनी शांत और असली लीडर हैं।'
Updated on:
26 Mar 2020 09:52 am
Published on:
26 Mar 2020 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
