3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शुभमन गिल पर दूसरी बार लगी ‘स्लो ओवर रेट’ की पेनल्टी, BCCI ने ठोका 24 लाख का जुर्माना

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर धीमी ओवर गति के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

2 min read
Google source verification

Shubman Gill, Indian premier league 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 59वां मुक़ाबला गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला गया था। अहमदाबाद में खेले आज्ञे इस मुक़ाबले में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। जिसकी मदद से गुजरात ने चेन्नई को 35 रनों से हारा दिया।

शुभमन गिल ने भले ही इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया हो। लेकिन वे इस दौरान एक बड़ी गलती कर बैठे। जिसके चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उन पर कार्यवाही की है। गिल पर धीमी ओवर गति के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल के बयान में कहा गया है, 'आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीज़न का दूसरा अपराध था, गिल पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, का जुर्माना लगाया गया।'

क्या है नियम –
बता दें, आईपीएल 2024 में स्लो ओवर रेट का पहला अपराध होने पर कप्तान पर सिर्फ 12 लाख रुपए का फाइन लगाया गया जाता है, अगर टीम सीजन में दूसरी बार ऐसी भूल करती है तो कप्तान पर 12 की जगह 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा और टीम के अन्य खिलाड़ियों को भी दंड भुगतना पड़ेगा। दूसरी बार यह गलती करने पर टीम के बाकी खिलाड़ियों पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25% (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया जाएगा। अगर टीम तीसरी बार यह गलती करती है तो कप्तान पर 30 लाख रुपए के जुर्माने के साथ एक मैच का बैन और टीम के बाकी खिलाड़ियों पर 12-12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50% का जुर्माना लगाया जाएगा।