
Shubman Gill and Rishabh pant
Shubman Gill vs Rishabh Pant: दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। IPL 2025 की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां वह मेजबान टीम से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। ऐसे में बीसीसीआई के सामने भारतीय टेस्ट टीम के नेतृत्व को लेकर मुश्किल खड़ी हो गई है कि आखिर कौन टीम की कप्तानी करेगा? भारतीय स्पीड स्टार जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल और मध्य क्रम के बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम इंडिया की कप्तानी की होड़ में हैं।
हालाकि एक रिपोर्ट में जसप्रीत बुमराह के कप्तानी की दौड़ से बाहर होने का दावा किया गया है, क्योंकि उन्होंने इसकी जिम्मेदारी उठाने से इनकार कर दिया है। इस लिहाज से अब ऋषभ पंत और शुभमन गिल टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान बनने की दौड़ में बने हुए हैं। कप्तान बनने की दौड़ में जो भी खिलाड़ी पिछड़ेगा, उसे उप-कप्तान बनाए जा सकता है। ऐसे में आइए दोनों खिलाड़ियों के करियर पर डालते हैं नजर कि कौन है टेस्ट में बेस्ट…
शुभमन गिल- भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल ने 32 टेस्ट मैच की 59 इनिंग में 35.05 की औसत से कुल 1893 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 5 शतक और 7 अर्द्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 128 रन है, जिसे उन्होंने मार्च 2023 में अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।
ऋषभ पंत- भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का अनुभव टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल से ज्यादा है। ऋषभ पंत 43 टेस्ट मैच की 75 इनिंग में 42.11 की औसत से कुल 2948 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 15 अर्द्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 159 रन है, जिसे उन्होंने जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।
भारतीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20-24 जून को हेडिंग्ले, दूसरा 2 जुलाई से 6 जुलाई को एजबेस्टन, तीसरा 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लंदन में खेला जाएगा। वहीं, भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से 27 जुलाई को मैनचेस्टर और आखिरी मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक केनिंग्सटन ओवल में खेला जाएगा।
Updated on:
11 May 2025 09:28 pm
Published on:
11 May 2025 09:22 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
