5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शुभमन गिल पर मंडरा रहा टीम इंडिया से बाहर होने खतरा, एशिया के बाहर लगातार हो रहे हैं फ्लॉप

Shubman Gill : भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में 1-0 से अजेय बढ़त बना ली है। पहले मैच में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल ने 171 रनों की शानदार पारी खेली है तो वहीं शुभमन गिल ने एक बार फिर एशिया से बाहर काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है।

2 min read
Google source verification
shubman-gill.jpg

शुभमन गिल पर मंडरा रहा टीम इंडिया से बाहर होने खतरा, एशिया के बाहर लगातार हो रहे हैं फ्लॉप।

Shubman Gill : भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पारी और 141 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 से अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल ने 171 रनों की शानदार पारी खेली है और प्‍लेयर ऑफ द मैच भी बने हैं। अंतरराष्‍ट्रीय टेस्‍ट करियर के पहले ही मैच में उनके शानदार आगाज से कप्तान रोहित शर्मा राहत जरूर महसूस कर रहे होंगे, लेकिन इसी टेस्ट में शुभमन गिल का प्रदर्शन टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाने वाला है। अगर वह इसी तरह का प्रदर्शन करते रहे तो उनका स्‍थान खतरे में पड़ सकता है।


2023 में अब तक शानदार बल्‍लेबाजी करने वाले शुभमन गिल ने टेस्ट फॉर्मेट में एशिया के बाहर पिछली 6 पारियों बेहद घटिया प्रदर्शन किया है। शुभमन गिल ने अभी तक एशिया के बाहर 7 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इनमें उनके बल्‍ले से सिर्फ 2 अर्धशतक ही निकले हैं। वहीं, उन्‍होंने ओवरऑल अब तक टेस्ट फॉर्मेट में महज दो शतक ही लगाए हैं। जिनमें से एक शतक भारत तो दूसरा बांग्‍लादेश में आया था।

ब्रिस्बेन में लगाई थी आखिरी हॉफ सेंचुरी

शुभमन गिल ने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर टेस्‍ट डेब्यू किया था। उस दौरान उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे ही टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं ब्रिस्बेन टेस्ट की आखिरी पारी में गिल ने 91 रन की पारी खेली थी। उसके बाद से अब तक एशिया से बाहर वह लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें :शाहीन अफरीदी ने तोड़े इमरान खान, वसीम अकरम और शोएब अख्तर के रिकॉर्ड

6 टेस्ट पारियों में महज 88 रन

शुभमन गिल ने एशिया से बाहर अपनी पिछली 6 टेस्ट पारियों में महज 88 रन ही बनाए हैं। इन पारियों में उनके बल्‍ले से 8, 13, 4, 17, 8 और 28 रन की पारी ही आई हैं। अब शुभमन गिल के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 जुलाई से होने वाला टेस्‍ट काफी महत्‍वपूर्ण है, क्‍योंकि इसके बाद भारतीय टीम वर्ल्‍ड कप के बाद सीधे साउथ अफ्रीका के दौरे पर टेस्‍ट सीरीज खेलेगी।

यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023 का शेड्यूल तय! जानें कब होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत