20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या वाकई अंडर-19 वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई गेंदबाज ने फेंकी अब तक की सबसे तेज गेंद?

- मसिथा पथिराना ( Masitha Pathirana ) का गेंदबाजी एक्शन एकदम लसिथ मलिंगा ( Lasith Malinga ) से मिलता-जुलता है - वो अपनी गेंदबाजी को लेकर कई बार सुर्खियों में आ चुके हैं

2 min read
Google source verification
india_vs_sri_lanka.jpeg

नई दिल्ली। ऐसा दावा किया जा रहा है कि अंडर-19 वर्ल्ड कप ( Under 19 World Cup ) में भारत और श्रीलंका ( India vs Sri lanka ) के बीच खेले गए मैच में क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी गई है। 19 जनवरी को भारत के खिलाफ श्रीलंकाई गेंदबाज मथिसा पथिराना ( mathisa pathirana ) ने 175 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से वो गेंद डाली है। हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा आईसीसी ( ICC ) की तरफ से नहीं हुई है। ऐसा भी माना जा रहा है कि ये स्पीडोमीटर या फिर प्रसारक से भूल हुई थी।

अंडर-19 वर्ल्ड कप: दूसरे मैच जापान से भिड़ेगा भारत, पहले मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को दी थी मात

बल्लेबाजों के लिए खौफ बन सकता है ये बल्लेबाज

आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 90 रनों से हरा दिया था। बता दें कि अब तक सबसे तेज गेंद फेंकने का रेकॉर्ड पाकिस्तान के दिग्गज शोएब अख्तर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप की तुलना में 161.3 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉल फेंकी थी। अगर मथिसा पथिराना की गेंद वाकई 175 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से थे ये हैरान करने वाली बात है। ऐसा गेंदबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाजों के लिए खौफ साबित हो सकता है।

केशव महाराज ने रूट के एक ओवर में ठोक दिए 28 रन, नाम किया शानदार रिकॉर्ड

मलिंगा से मिलता-जुलता बॉलिंग एक्शन है पथिराना का

पथिराना ने यह गेंद भारत के यशस्वी जैसवाल के खिलाफ फेंकी थी। चौथे ओवर की अंतिम गेंद जैसवाल की लेग साइड से निकली जिसे मैदानी अंपायर ने वाइड बताया। इस बीच टीवी स्क्रीन पर जब गेंद की स्पीड दिखाई गई, तो सभी हैरान रह गए, सीनियर पेसर लसिथ मलिंगा से मिलते-जुलते बोलिंग स्टाइल के कारण चर्चा में आए पथिराना ने पिछले साल सितंबर में ट्रिनिटी कॉलेज कैंडी के लिए अपने डेब्यू मैच में केवल 7 रन देकर 6 विकेट झटके थे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद

1. 161.3 किमी प्रति घंटे : शोएब अख्तर, पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड 2003 में न्यूलैंड्स वनडे में
2. 161.1 किमी प्रति घंटे : शॉन टैट, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (2010 में लॉर्ड्स में वनडे)
3. 161.1 किमी प्रति घंटे : ब्रेट ली, ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (2005 नेपियर वनडे में)