28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SL vs AUS 1st ODI: चरिथ असलंका के शतक से श्रीलंका ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह रौंदा

Sri Lanka vs Australia 1st ODI : श्रीलंका ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका 46 ओवर में 214 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 33.5 ओवर में 165 रन पर ढेर हो गई।

2 min read
Google source verification

Charith Asalanka

Sri Lanka vs Australia 1st ODI at Colombo: श्रीलंका ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में बुधवार को खेले गए पहले वनडे मैच में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से हराया। श्रीलंका ने इस जीत के साथ ही दो मैचों की वनडे सीरीज में मेहमान टीम पर 1-0 की बढ़त बना ली है। वनडे सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 14 फरवरी को खेला जाएगा।

श्रीलंका ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका 46 ओवर में 214 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 33.5 ओवर में 165 रन पर ढेर हो गई।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd ODI: गिल के तूफानी शतक के बावजूद 356 पर ऑलआउट हुई भारतीय टीम, आदिल राशिद ने झटके चार विकेट

चरिथ असलंका की कप्तानी पारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और नियमित अंतराल पर गिरते विकेट ने रही सही कसर पूरी कर दी। श्रीलंका की ओर से कप्तान चरिथ असलंका को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। चरिथ असलंका ने 126 गेंद में 127 रन बनाए, जिसमें 14 और 5 छक्के शामिल थे। कप्तान के अलावा श्रीलंका की ओर से कामिंदु मेंडिस (19 रन), दुनिथ वेल्लालागे (30 रन) और जनिथ लियानागे (11 रन) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।

खराब शुरुआत से नहीं उबर सका ऑस्ट्रेलिया

श्रीलंका से जीत के लिए मिले 215 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट महज 9.1 ओवर में 31 रन तक गंवा दिए थे। इसके बाद एलेक्स कैरी और आरोन हार्डी ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी उठाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। एलेक्स कैरी 41 रन, आरोड हार्डी 20 रन बनाकर आउट हुए। इन दो बल्लेबाजों के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई की जीत की उम्मीदें धूमिल हो गई और पूरी टीम 33.5 ओवर में 165 रन पर ढेर हो गई।

ऑस्ट्रेलिया की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कप्तान स्टीव स्मिथ ने 12 रन, मार्नस लाबुशेन ने 15 रन, सीन एबॉट ने 20 रन, जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने 2 रन और कूपर कोनोली ने 3 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के एडप जंपा जहां 20 रन बनाकर नाबाद रहे वही, मैथ्यू शॉर्ट, नाथन इलिस और स्पेंसर जॉनसन खाता ही नहीं खोल सके।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में पूरे भारतीय स्क्वाड को मिला मौका, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सिर्फ इस खिलाड़ी ने नहीं खेला एक भी मैच

महीश तीक्षणा ने चटकाए 4 विकेट

श्रीलंका के महीश तीक्षणा मैच में सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा श्रीलंका की ओर से असिथा फर्नांडो और दुनिथ वेल्लालागे ने 2-2 विकेट झटके।

वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से सीन एबॉट ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पेंसर जॉनसन, आरोन हार्डी, नाथन इलिस ने 2-2 विकेट चटकाए जबकि मैथ्यू शॉर्ट ने एक विकेट हासिल किया।