
Sri Lanka vs Australia, 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को पारी और 242 रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 654 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित करने के बाद श्रीलंका को 165 पर ऑलआउट कर फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर किया है। श्रीलंका दूसरी पारी में भी 247 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही टेस्ट इतिहास में श्रीलंका को अपनी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
भारत के खिलाफ 2017 में पारी और 239 रन से हार के बाद श्रीलंका की यह टेस्ट क्रिकेट में यह सबसे बड़ी हार है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में मेहमान ऑस्ट्रेलिया की रेड बॉल क्रिकेट में चौथी सबसे बड़ी जीत है। टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत फरवरी में 2022 में हासिल की थी, जहां उसने जोहान्सबर्ग में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को पारी और 360 रन से हराया था।
1) पारी और 242 रन vs ऑस्ट्रेलिया, 2025
2) पारी और 239 रन vs भारत, 2017
3) पारी और 229 रन vs दक्षिण अफ्रीका, 2001
1) पारी और 360 रन vs दक्षिण अफ्रीका, 2022
2) पारी और 332 रन vs इंग्लैंड, 1946
3) पारी और 259 रन vs दक्षिण अफ्रीका, 1950
4) पारी और 242 रन vs श्रीलंका, 2025
Published on:
01 Feb 2025 04:45 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
