
SL vs AUS: भारत से 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को श्रीलंकाई दौरे से पूर्व तगड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, पिंडली की चोट और साइड स्ट्रेन के चलते तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के दौरे से बाहर होने की संभावना है। 33 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 2024-25 के तीसरे टेस्ट के दौरान पिंडली में चोट लग गई थी। इसके बाद वह सीरीज के अगले दो टेस्ट से बाहर हो गए।
रिपोर्ट के अनुसार, जोस हेजलवुड के दो मैचों की टेस्ट सीरीज लिए श्रीलंका दौरे पर जाने की संभावना नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता बुधवार को अपनी टीम को अंतिम रूप देने के लिए बैठक करेंगे, जिसमें टेस्ट टीम के लिए 16 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। श्रीलंकाई दौरे के लिए गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा संभव है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम का चयन करेंगे, जो 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और यूएई में होगी।
जोस हेजलवुड की अनुपस्थिति और कप्तान पैट कमिंस की अनुपलब्धता ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए चिंता की बात है। इसके चलते ऑस्ट्रेलिया का तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी कमजोर हो गया है। जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 और एशेज सीरीज के चलते ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता जोश हेजलवुड की दीर्घकालिक फिटनेस को प्राथमिकता दे रहे हैं।
श्रीलंका की परिस्थितियां स्पिन के लिए काफी अनुकूल होने की उम्मीद है। ऐसे में स्पिन की जिम्मेदारी नाथन लियोन पर काफी होगी, जिन्होंने तीन साल पहले गॉल में ऑस्ट्रेलिया के आखिरी टेस्ट के दौरान 64 ओवरों की शानदार गेंदबाजी की थी। उनके अलावा चयनकर्ता ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी और बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन को लियोन के बैकअप विकल्प के रूप में भी देख रहे हैं।
Published on:
07 Jan 2025 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
