
Team Shrilanka (ANI)
Who is Jeffrey Vandersay: श्रीलंका के 34 वर्षीय दाएं हाथ के लेग स्पिनर जेफरी वेंडरसे दूसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हुए। उनकी स्पिन के आगे रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत टीम इंडिया के टॉप-6 बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया। इस गेंदबाज ने स्पिन का जाल बुनते हुए 33 रन देकर 6 विकेट चटकाए, जो कि उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। किस्मत कभी भी कैसे भी पलट सकती है, ये बात जेफरी वेंडरसे को देखकर सच साबित होती है। एक समय था जब नियमों का उल्लंघन करने और खेल के प्रति अच्छा रवैया न रखने के लिए उन्हें टीम से बाहर भी रहना पड़ा था, जबकि आज वो अपनी टीम के हीरो हैं।
वेंडरसे टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज का भी हिस्सा थे, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। मगर वनडे सीरीज में मौका मिलते ही इस गेंदबाज ने अपना अंदाज ही बदल लिया। प्लेयर ऑफ द मैच रहे वेंडरसे के शानदार प्रदर्शन के बदौलत श्रीलंका ने लो-स्कोरिंग मैच में भारत को हराकर 1-0 से सीरीज में बढ़त बनाई।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अब सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है और बुधवार सीरीज का आखिरी मैच होगा। पहला मैच टाई हुआ था, ऐसे में अब भारत ये सीरीज नहीं जीत सकता। बता दें कि ये साल 1997 के बाद पहला मौका होगा, जब भारतीय टीम श्रीलंका से वनडे सीरीज नहीं जीतेगी। करीब 28 साल बाद श्रीलंका या तो भारत से सीरीज जीत सकता है या सीरीज ड्रॉ पर समाप्त होगी।
वेंडरसे ने अपनी जादुई गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी उनके आगे संघर्ष करते नजर आए। हसरंगा के चोटिल होने और टीम से बाहर होने पर टीम इंडिया को थोड़ी राहत मिली थी। धीमी पिच पर भारत ने पहले मैच में भी संघर्ष किया था, लेकिन भाग्य के सहारे वेंडरसे को हसरंगा की जगह टीम में जगह मिली और उन्होंने कहर बरपा दिया।
34 साल के लेग स्पिनर जेफरी वेंडरसे ने श्रीलंका के लिए 2015 में डेब्यू किया था। वह इससे पहले भारत के खिलाफ एक वनडे मैच खेल चुके थे, लेकिन उस मैच में उनको कोई सफलता नहीं मिली थी। उन्होंने श्रीलंका के लिए अब तक कुल 23 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5.41 की इकॉनोमी से 33 विकेट चटकाए हैं। श्रीलंका के लिए एक टेस्ट मैच में उन्होंने दो विकेट चटकाए, जबकि 14 टी20 मुकाबले में सिर्फ 7 विकेट झटके हैं।
Updated on:
06 Jul 2025 03:34 pm
Published on:
05 Aug 2024 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
