17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SL vs IND 2nd ODI Weather Report: दूसरे वनडे में भारी बारिश का साया, बिना गेंद डाले ही मैच हो जाएगा रद्द? जानें कोलंबो के मौसम का ताजा हाल

SL vs IND 2nd ODI Weather Update: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा, जहां मैच शुरू होने के समय से ही बारिश होने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
SL vs IND 2nd ODI Weather Report

Sri Lanka vs India Colombo Weather Update: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा। पहला वनडे भी इसी मैदान पर खेला गया था और आसमान में बादल की वजह से मैच पर पूरी तरह से गेंदबाजों के पकड़ में रही थी। आलम ये था कि दुनिया की सबसे मजबूत बैटिंग लाइनअप वाली टीम इंडिया 50 ओवर में 231 के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई थी। दूसरा वनडे भी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि इस मैच में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। जान लें कैसा रहने वाला है कोलंबो में रविवार का मौसम।

कोलंबो में 2 बजे से हो सकती है बारिश

श्रीलंका में इस समय भारत की तरह ही मानसून सीजन चल रहा है और हमेशा बारिश की संभावना बनी हुई है। कोलंबो में ही लगातार बारिश हो रही है और रविवार को भी दोपहर में बारिश की संभावना है। सुबह मौसम साफ रहेगा लेकिन धीरे धीरे बादल छाएंगे और 2 बजे के बाद से कोलंबो में बारिश हो सकती है। बारिश की वजह से यह मैच रद्द हो जाता है तो सीरीज का आखिरी मैच से विनर डिसाइड होगा। पहला मैच टाई रहा था।

SL vs IND ODI सीरीज के लिए दोनों टीमें

श्रीलंका: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, अकिला धनंजय, मोहम्मद शिराज, असिथा फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने, कामिंडु मेंडिस, निशान मदुष्का, महेश तिक्षणा और ईशान मलिंगा।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, खलील अहमद, रियान पराग और हर्षित राणा।

ये भी पढ़ें: सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को पार करनी होगी ग्रेट ब्रिटेन की चुनौती, जानें कब और कहां देखें लाइव