Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SL vs NZ: श्रीलंका-न्यूज़ीलैंड के बीच पहला टी20 आज, ऐसी होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

श्रीलंका और न्यूजीलैंड ने अब तक 23 टी20 मैच खेले हैं। न्यूजीलैंड ने इनमें से 13 मुक़ाबले जीते हैं। वहीं श्रीलंका ने नौ मैच अपने नाम किए हैं। एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ।

2 min read
Google source verification

Sri Lanka vs New Zealand, 1st T20 Playing 11: श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला आज खेला जाएगा। रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीम जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी। श्रीलंका ने इस सीजन में अपने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया है और वह इस लय को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं न्यूजीलैंड ने भारत को टेस्ट सीरीज हराने के बाद यहां आ रही है। हालांकि कुछ महीने पहले उन्होंने श्रीलंका में टेस्ट सीरीज गंवा दी थी। ऐसे में वे टी20 सीरीज को हर हाल में जीतना चाहेंगे।

दोनों देशों के बीच हेड-टू-हेड मुक़ाबले

श्रीलंका और न्यूजीलैंड ने अब तक 23 टी20 मैच खेले हैं। न्यूजीलैंड ने इनमें से 13 मुक़ाबले जीते हैं। वहीं श्रीलंका ने नौ मैच अपने नाम किए हैं। एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 2-0 से हराया था। वहीं, न्यूजीलैंड ने अब भारत को 3-0 से हराया है। ऐसे में श्रीलंका से टेस्ट का बदला न्यूजीलैंड की टीम सीमित ओवरों की सीरीज में लेना चाहेगी। यही कारण है कि सीरीज बहुत ही ज्यादा रोमांचक होने वाली है।

दोनों देशों के बीच हेड-टू-हेड मुक़ाबले

दो मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 10 नवंबर को आयोजित होगा। वहीं, वनडे सीरीज की शुरुआत 13 नवंबर से होगी। सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 नवंबर को और तीसरा मुकाबला 19 नवंबर को आयोजित होगा। दो टी20 मैच और पहला वनडे मैच दांबुला में खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच पल्लेकल में आयोजित होना है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

श्रीलंका - चरित असलंका (कप्तान), के मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, सी असलांका (सी), ए फर्नांडो, डब्ल्यू हसरंगा, पीएचकेडी मेंडिस, एम थीक्षाना, के परेरा, मथीशा पथिराना, बी राजपक्षे, डी चंडीमल।

न्यूज़ीलैंड - मिशेल सैंटनर (कप्तान), एचएम निकोल्स, डब्ल्यूए यंग, ​​ग्लेन फिलिप्स (विकेट कीपर), जेए क्लार्कसन, डी फॉक्सक्रॉफ्ट, माइकल ब्रेसवेल, एलएच फर्ग्यूसन, जेए डफी, एमएस चैपमैन, ईश सोढ़ी।