scriptSL vs SA: नासाउ की पिच पर पहले मैच में आज कुटेंगे गेंदबाज या बल्लेबाज होंगे धराशाई, पढ़ें ड्रॉप इन पिच की रिपोर्ट | sl vs sa pitch report nassau county international cricket stadium new york drop in pitch report for t20 world cup 2024 | Patrika News
क्रिकेट

SL vs SA: नासाउ की पिच पर पहले मैच में आज कुटेंगे गेंदबाज या बल्लेबाज होंगे धराशाई, पढ़ें ड्रॉप इन पिच की रिपोर्ट

SL vs SA Pitch Report: T20 World Cup 2024 का चौथा मुकाबला आज सोमवार 3 जून को श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना है। खास बात ये है कि वर्ल्‍ड कप का ये पहला ऐसा मैच है जो न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम की ड्रॉप इन पिच पर खेला जाएगा। आइये इस मैच से पहले जानते हैं पिच रिपोर्ट।

नई दिल्लीJun 03, 2024 / 02:12 pm

lokesh verma

SL vs SA
SL vs SA Pitch Report: T20 World Cup 2024 का चौथा मुकाबला आज सोमवार 3 जून को ग्रुप-डी में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना है। ये अहम मैच भारतीय समायनुसार, रात 8 बजे से न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले दोनों टीमों के कप्‍तान टॉस के लिए उतरेंगे और अपनी-अपनी प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगे। दोनों ही टीमें आज जीत के साथ अपने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 अभियान का आगाज करने के इरादे से उतरेंगी। ऐसे में दर्शकों बेहद रोमांचक देखने को मिल सकता है। इस मुकाबले की सबसे खास बात ये है कि वर्ल्‍ड कप का ये पहला ऐसा मैच है, जो नासाउ की ड्रॉप इन पिच पर खेला जाएगा। आइये इस मैच से पहले जानते हैं पिच रिपोर्ट।

SL vs SA Pitch Report

न्‍यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो आज यहां टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का पहला अंतरराष्‍ट्रीय मुकाबला श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है। इस स्टेडियम में ड्रॉप इन पिचों का इस्‍तेमाल किया जाएगा। ये ड्रॉप इन पिच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड से लाई गई मिट्टी से एडिलेड ओवल के क्यूरेटर डेमियन हफ के निगरानी में बनाई गई हैं। भारत और बांग्‍लादेश के बीच एक जून को खेला गया वॉर्म अप मैच भी इसी पिच पर खेला गया था। उस मैच में पिच पर असमान उछाल देखा गया था, जिस कारण भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पिच पर सवाल भी उठाए हैं। उन्‍होंने कहा कि इस विकेट पर बल्‍लेबाजों हैमस्ट्रिंग और पिंडली की चोट लग सकती है। 

दक्षिण अफ्रीका टीम स्‍क्‍वॉड

क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, ब्योर्न फोर्टुइन।

श्रीलंका टीम स्‍क्‍वॉड

पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), कामिंडू मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, वनिन्दु हसरंगा (कप्तान), महेश तीक्षणा, मथिशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा, धनंजय डी सिल्वा, दुष्मंथा चमीरा, डुनिथ वेल्लागे।

Hindi News / Sports / Cricket News / SL vs SA: नासाउ की पिच पर पहले मैच में आज कुटेंगे गेंदबाज या बल्लेबाज होंगे धराशाई, पढ़ें ड्रॉप इन पिच की रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो