
KCL में संजू सैमसन ने मात 42 गेंद पर शतक ठोका है (Photo Credit -IANS)
Sanju Samson Fifty in SMAT 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के एक मुकाबले में केरल ने ओडिशा को 10 विकेट से हरा दिया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ओडिशा ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए। 177 रन के लक्ष्य को केरल ने 16.3 ओवर में बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। संजू सैमसन ने 51 और रोहन कन्नुमल ने 121 रनों की नाबाद पारी खेली।
इस मुकाबले में केरल के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ओडिशा की शुरुआत अच्छी रही और 4 ओवर में ही सलामी बल्लेबाजों ने टीम के लिए 40 रन से अधिक जोड़ लिए। 5वें ओवर में केरल को पहली सफलता मिली। टीम के कप्तान बिप्लब समंतराय ने 41 गेंदों में 53 रन की पारी खेली। इसके अलावा संबित बराल ने 40 रन बनाए। केरल की ओर से निधीश ने 4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए। ओडिशा ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए।
177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल की शुरुआत धमाकेदार रही। संजू सैमसन और रोहन कन्नुमल ने पारी की शुरुआत की और 5 ओवर में केरल को बिना किसी नुकसान के 54 रन तक पहुंचा दिया। दोनों बल्लेबाजों ने ओडिशा के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया और अपना अर्धशतक पूरा किया। रोहन कन्नुमल ने तो अपना शतक भी पूरा कर लिया। उन्होंने 60 गेंदों में 10 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 121 रन की पारी खेली, जबकि संजू सैमसन ने 41 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की ये पारी उन्हें लय में लौटने में मदद करेगी। संजू ने भारत के लिए 51 टी20 मैच खेले हैं और 25 की औसत से 995 रन बनाए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 रन बनाते ही वह टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। संजू ने आखिरी मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
Updated on:
27 Nov 2025 05:48 pm
Published on:
27 Nov 2025 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
