12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ICC Rankings: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना का कमाल, 5 साल बाद फिर बनी नंबर-1 वनडे बल्लेबाज

ICC Women’s ODI Rankings: स्मृति मंधाना के अब 727 रेटिंग पॉइंट हैं, उन्होंने वोल्वार्ड्ट के छह महीने से ज्यादा समय से शीर्ष पर बने रहने का सिलसिला खत्म किया है।

Smriti Mandhana
Smriti Mandhana (Photo Credit - IANS)

ICC Women’s ODI Rankings: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से मंगलवार को जारी ताजा महिला रैंकिंग के मुताबिक, स्टार भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना नवंबर 2019 के बाद पहली बार महिलाओं की वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल किया है। 28 वर्षीय खिलाड़ी के एक स्थान में सुधार के साथ शीर्ष पर काबिज होने का मतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे में 27 और 28 रन की पारी खेलने वाली दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं। अब वह इंग्लैंड की नई कप्तान नैट साइवर-ब्रंट के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं।

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया का पूर्व तेज गेंदबाज क्रिकेट मैदान पर वापसी को तैयार, इस लीग के लिए दिया अपना नाम

स्मृति मंधाना के अब 727 रेटिंग पॉइंट हैं, उन्होंने वोल्वार्ड्ट के छह महीने से ज्यादा समय से शीर्ष पर बने रहने का सिलसिला खत्म किया है। भारत की स्टार बल्लेबाज पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने कोलंबो में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीक के खिलाफ भारत की हाल ही में ट्राई सीरीज के फाइनल के दौरान अपने करियर का 11वां शतक लगाया।वोल्वार्ड्ट की टीम की साथी टैज़मिन ब्रिट्स तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में अपने अर्द्धशतक की बदौलत पांच स्थान आगे बढ़कर 27वें स्थान पर पहुंच गईं हैं।

वेस्टइंडीज की जोड़ी शेमाइन कैम्पबेले (सात स्थान ऊपर 62वें स्थान पर) और कियाना जोसेफ (12 स्थान ऊपर 67वें स्थान पर) ने भी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग बढ़त हासिल की है। वहीं पूर्व प्रोटियाज कप्तान सुने लुस ने दूसरे मैच में 76 रन बनाए और बल्लेबाजों की सूची में सात पायदान ऊपर चढ़कर 42वें स्थान पर पहुंच गईं, वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग वह में 7 पायदान ऊपर चढ़कर 42वें स्थान पर पहुंच गईं। इस बीच, वेस्टइंडीज की ओपनर कियाना जोसेफ 12 पायदान चढ़कर वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में संयुक्त 67वें स्थान पर पहुंच गईं।

यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका ने WTC Final जीता, फिर भी ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत कायम, जानिए भारत का कौन सा है नंबर?

गेंदबाजी रैंकिंग में वेस्टइंडीज की स्पिनर एफी फ्लेचर को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज के मैच में चार विकेट लिए थे और चार पायदान ऊपर उठकर वनडे गेंदबाजों की सूची में 19वें स्थान पर पहुंच गई हैं। इस सूची में अभी भी इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन शीर्ष पर हैं।