8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीम इंडिया का पूर्व तेज गेंदबाज क्रिकेट मैदान पर वापसी को तैयार, इस लीग के लिए दिया अपना नाम

Big Bash League: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौन ने बिग बैश लीग (BBL) डॉफ्ट के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Siddarth Kaul

Siddarth Kaul (Photo Credit - IANS)

Big Bash League: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने जहां पुरुषों की बिग बैश लीग (BBL) डाफ्ट के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है, वहीं, 15 अन्य भारतीयों खिलाड़ियों ने महिला टूर्नामेंट के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है। इसकी जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से मंगलवार को दी गई है।

पिछले साल नवंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पूर्व तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए तीन वनडे और इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह गुरुवार को होने वाले पुरुषों के बीबीएल ड्राफ्ट में शामिल होने वाले एक मात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।

यह भी पढ़ें- Air India Plane Crash: विमान हादसे में इस 23 वर्षीय क्रिकेटर की भी हुई मौत, शोक में डूबी टीम ने दी श्रद्धांजलि

लीग में दुनियाभर के 600 से अधिक खिलाड़ियों में अपना नाम रजिस्टर कराया है, जिसमें दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी शामिल हैं। अगर लीग के लिए उनका चयन किया जाता है तो 43 वर्षीय जेम्स एंडरसन सबसे उम्रदराज शख्स होंगे।

वहीं, महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलने वाली और इस साल की शुरुआत में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू करने वाली कनिका अहूजा भारत की 15 महिला खिलाड़ियों में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- पूर्व भारतीय स्पिनर पर लगा बॉल टेम्परिंग का दाग, फ्रेंचाइजी ने की शिकायत, CEO ने मांगे सबूत

अन्य भारतीय महिला खिलाड़ियों में जेमिमा रोड्रिग्स, शिखा पांडे, राधा यादव और यास्तिका भाटिया शामिल हैं, जो पहले महिला बिग बैश लीग (WBBL) में खेल चुकी हैं। इस लिस्ट में एस मेघना, अरुंधति रेड्डी, प्रतिका रावल, अंडर-19 T20 विश्व कप विजेता कप्तान निकी प्रसाद, उमा छेत्री, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा और कुछ अन्य शामिल हैं।