11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Air India Plane Crash: विमान हादसे में इस 23 वर्षीय क्रिकेटर की भी हुई मौत, शोक में डूबी टीम ने दी श्रद्धांजलि

Cricketer Dirdh Patel Death: अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान की भीषण दुर्घटना में मरने वाले लोगों में 23 वर्षीय क्रिकेटर दीर्ध पटेल भी शामिल थे। उनकी मौत की खबर मिलने पर उनकी टीम ने उन्‍हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

भारत

lokesh verma

Jun 17, 2025

Cricketer Dirdh Patel Death
Air India Plane Crash (Photo: IANS)

Cricketer Dirdh Patel Death in Plane Crash: अहमदाबाद में पिछले सप्ताह एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मरने वाले लोगों में एक 23 वर्षीय युवा क्रिकेटर दीर्ध पटेल भी शामिल था। इसकी जानकारी मिलते ही उनकी टीम शोक में डूब गई और अपने खिलाड़ी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञात हो कि बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 बेड़े से संबंधित एआई 171 विमान गुरुवार को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भीषण हादसे में 241 यात्रियों समेत चालक दल के सदस्‍यों की भी मौत हो गई, जिनमें बीबीसी और एयरडेल एंड व्हार्फडेल सीनियर क्रिकेट लीग के खिलाड़ी दीर्ध पटेल भी शामिल थे।

लीग ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

एयरडेल एंड व्हार्फडेल सीनियर क्रिकेट लीग की ओर एक्‍स अकाउंट पर पोस्‍ट शेयर करके जानकारी दी गई है कि लीग को अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना में लीड्स मॉडर्नियंस सीसी के दीर्ध पटेल की मृत्यु की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ है। वह पूल सीसी के पूर्व खिलाड़ी कृतिक पटेल के भाई हैं।

लीड्स मॉडर्नियंस CC के लिए विदेशी खिलाड़ी थे दीर्घ

बता दें कि 2024 में लीड्स मॉडर्नियंस CC के लिए दीर्ध विदेशी खिलाड़ी थे। उन्होंने 20 मैचों में 312 रन और प्रथम एकादश के लिए 29 विकेट लिए। जबकि इसी वर्ष ही उन्होंने अपनी मास्टर्स डिग्री भी पूरी की। उनका इरादा अपनी नई नौकरी में बस जाने के बाद ओवरसीज बॉर्न इंग्लिश रेजिडेंट खिलाड़ी के रूप में खुद को पंजीकरण कराने का था।

यह भी पढ़ें : एक और दिग्गज क्रिकेटर ने किया अचानक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

मैच के दौरान एक मिनट का मौन

लीड्स मॉडर्नियंस ने पुष्टि की है कि वे इस सप्ताहांत अपने पहले और दूसरे टीम के मैचों से पहले एक मिनट का मौन रखेंगे। लीग इस बहुत दुखद और कठिन समय में कृतिक और पटेल परिवार के बारे में सोच रही है। वहीं, हडर्सफील्ड यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग एंड इंजीनियरिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के रीडर डॉ. जॉर्ज बार्जियानिस ने कहा कि दीर्ध एक असाधारण व्यक्ति थे। हमेशा बौद्धिक रूप से जिज्ञासु रहते थे। कक्षाओं के दौरान मेरे पास ऐसे सवाल लेकर आते थे, जो गहरी समझ और प्रतिबद्धता को दर्शाते थे।

'जीवन कितना नाजुक हो सकता है'

डॉ. बार्जियानिस ने बताया कि दीर्ध स्नातक होने के बाद भी उनके संपर्क में थे। उन्होंने कहा कि उनका जाना इस बात की विनाशकारी याद दिलाता है कि जीवन कितना नाजुक हो सकता है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों, सहपाठियों और उन सभी लोगों के साथ हैं, जो उन्हें जानने के लिए भाग्यशाली थे। उनकी स्मृति हममें से उन लोगों को प्रेरित करती रहेगी, जिन्हें उनके जीवन का एक हिस्सा साझा करने का सौभाग्य मिला।