9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व भारतीय स्पिनर पर लगा बॉल टेम्परिंग का दाग, फ्रेंचाइजी ने की शिकायत, CEO ने मांगे सबूत

Ravichandran Ashwin: पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में हिस्सा ले रही मदुरई पैंथर्स ने बॉल टेम्परिंग के आरोप लगाए हैं।

2 min read
Google source verification
Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin (File Photo - IANS)

Ravichandran Ashwin: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में हिस्सा ले रही मदुरई पैंथर्स ने बॉल टेम्परिंग के आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं, फ्रेंचाइजी ने टीएनपीएल के CEO प्रसन्ना कनन से इस मामले में शिकायत भी की है।

रिपोर्ट के मुताबिक, मदुरई पैंथर्स ने अपनी शिकायत में कहा है कि रविचंद्रन अश्विन और उनकी टीम डिंडीगुल ड्रैगन्स ने 14 जून को एससीएफ क्रिकेट ग्राउंट पर गेंद से छेड़छाड़ की है। उन्होंने और उनकी टीम ने ऐसी तौलिया का उपयोग किया है, जिसमें एक विशेष प्रकार का कैमिकल लगा था। इससे गेंद की स्थिति बदल गई।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में बदलाव, BCCI ने दो चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान

वहीं इस मामले में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के CEO प्रसन्ना कनन ने पैंथर्स को भेजे एक ई-मेल में कहा, ये आरोप मैच की समाप्ति के बाद लगाए गए हैं। बिना सबूत ये अटकलबाजी जैसे हैं। ना तो मैदानी अंपायरों और ना ही मैच रेफरी ने मैच के दौरान किसी अनियमितता की शिकायत दर्ज की। पूरे मैच के दौरान अंपायरों और खेल नियंत्रण टीम की नजर थी। अगर मदुरई पैंथर्स के पास कोई सबूत है तो वे पेश करेंं। हालांकि 24 घंटे के अंदर शिकायत दर्ज होनी चाहिए, फिर भी हमने शिकायत मंजूर किया है। अगर हमें कोई सबूत मिलते हैं तो हम जांच के लिए एक स्वतंत्र आंतरिक समिति गठित करेंगे।

यहां यह बता दें कि उस मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने मदुरई पैंथर्स को 9 विकेट से हराया था। अश्विन को कोई विकेट नहीं मिला था, हालांकि उन्होंने अपनी टीम के लिए 49 रन की शानदार पारी खेली थी।

अश्विन दूसरी बार विवादों में फंसे

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में रविचंद्रन अश्विन दूसरी बार विवादों में आए हैं। उन्हें पिछले ही सप्ताह फील्ड अंपायर से बहस करने और फिर गुस्से में ग्लव्स फेंकने के लिए सजा मिली थी। यहां यह बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। हालांकि उन्होंने कहा था कि वह क्लब क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

यह भी पढ़ें- PKL 12: संन्यास ले चुके प्रो कबड्डी लीग के सबसे सफल रेडर को पीछे छोड़ने का मौका, अब इनके बीच होड़