
Ravichandran Ashwin (File Photo - IANS)
Ravichandran Ashwin: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में हिस्सा ले रही मदुरई पैंथर्स ने बॉल टेम्परिंग के आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं, फ्रेंचाइजी ने टीएनपीएल के CEO प्रसन्ना कनन से इस मामले में शिकायत भी की है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मदुरई पैंथर्स ने अपनी शिकायत में कहा है कि रविचंद्रन अश्विन और उनकी टीम डिंडीगुल ड्रैगन्स ने 14 जून को एससीएफ क्रिकेट ग्राउंट पर गेंद से छेड़छाड़ की है। उन्होंने और उनकी टीम ने ऐसी तौलिया का उपयोग किया है, जिसमें एक विशेष प्रकार का कैमिकल लगा था। इससे गेंद की स्थिति बदल गई।
वहीं इस मामले में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के CEO प्रसन्ना कनन ने पैंथर्स को भेजे एक ई-मेल में कहा, ये आरोप मैच की समाप्ति के बाद लगाए गए हैं। बिना सबूत ये अटकलबाजी जैसे हैं। ना तो मैदानी अंपायरों और ना ही मैच रेफरी ने मैच के दौरान किसी अनियमितता की शिकायत दर्ज की। पूरे मैच के दौरान अंपायरों और खेल नियंत्रण टीम की नजर थी। अगर मदुरई पैंथर्स के पास कोई सबूत है तो वे पेश करेंं। हालांकि 24 घंटे के अंदर शिकायत दर्ज होनी चाहिए, फिर भी हमने शिकायत मंजूर किया है। अगर हमें कोई सबूत मिलते हैं तो हम जांच के लिए एक स्वतंत्र आंतरिक समिति गठित करेंगे।
यहां यह बता दें कि उस मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने मदुरई पैंथर्स को 9 विकेट से हराया था। अश्विन को कोई विकेट नहीं मिला था, हालांकि उन्होंने अपनी टीम के लिए 49 रन की शानदार पारी खेली थी।
तमिलनाडु प्रीमियर लीग में रविचंद्रन अश्विन दूसरी बार विवादों में आए हैं। उन्हें पिछले ही सप्ताह फील्ड अंपायर से बहस करने और फिर गुस्से में ग्लव्स फेंकने के लिए सजा मिली थी। यहां यह बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। हालांकि उन्होंने कहा था कि वह क्लब क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।
Updated on:
17 Jun 2025 06:32 am
Published on:
16 Jun 2025 10:39 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
