scriptभारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति ने कहा-हमें बल्लेबाजी पर काम करना होगा | smriti mandhana says we need to work on our Batting | Patrika News

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति ने कहा-हमें बल्लेबाजी पर काम करना होगा

locationनई दिल्लीPublished: Jul 14, 2021 09:44:53 am

Submitted by:

Mahendra Yadav

स्मृति का कहना है कि जिस तरह से टीम ने तीसरे वनडे और दूसरे टी20 में प्रदर्शन किया उससे टीम का मनोबल बढ़ा है।

smriti mandhana

smriti mandhana

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पास वनडे सीरीज गंवाने के बाद अब टी20 सीरीज जीतने का मौका है। पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 8 रन से हरा दिया था। अब इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच आज बुधवार को खेला जाएगा। इसमें टीम इंडिया को उम्मीद है कि वे इस सीरीज को जीतेंगे। भारतीय महिला टी20 टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने उम्मीद जताई है कि बल्लेबाज टीम की जीत में योगदान देना जारी रखेगी।
अच्छे प्रदर्शन से टीम का मनोबल बढ़ा
स्मृति मंधाना ने कहा कि टीम के लिए जीतना जरूरी था। अंतिम पांच ओवरों में जिस तरह से टीम ने वापसी की, उसमें गेंदबाजों और फील्डरों का प्रदर्शन दिखा। स्मृति का कहना है कि जीत के लिए यह जरूरी भी था। साथ ही उनका कहना है कि जिस तरह से टीम ने तीसरे वनडे और दूसरे टी20 में प्रदर्शन किया उससे टीम का मनोबल बढ़ा है। उनका कहना है कि टीम का मनोबल ऊंचा रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें— IND VS ENG: स्मृति मंधाना ने पकड़ा शानदार कैच, वीडियो हुआ वायरल

smriti_mandhana2.png
फॉर्म में वापस लौटीं हरमनप्रीत
इसके साथ ही स्मृति मंधाना ने कहा कि हरमनप्रीत कौर भी काफी हद तक फॉर्म में वापस आई हैं। उन्होंने कुछ गेंद को हिट किए जो टीम के लिए काफी अच्छी चीज है। यह जीत हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। हालांकि उन्होंने टीम की कमजोरी पर बात करते हुए कहा कि अभी भी कई चीजें ऐसी हैं, जिन पर काम करने की जरूरत है, विशेषकर बल्लेबाजी विभाग में।
यह भी पढ़ें— महिला क्रिकेट: शैफाली वर्मा ने इंग्लिश गेंदबाज कैथरीन से लिया बदला, लगाए लगातार पांच चौके

अगले 7 महीने काफी महत्वपूर्ण
स्मृति का कहना है कि टीम के लिए अगले 7 महीने काफी महत्वपूर्ण हैं। उनका कहना है कि टीम ने कुछ अच्छे स्कोर खड़े करने शुरू किए हैं। वहीं वनडे की बात करते हुए उन्होंने कहा कि वनडे क्रिकेट में टीम अब 250-260 का स्कोर कर पा रही है। साथ ही उनका यह भी मानना है कि बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में निरंतरता होनी चाहिए। मंधाना ने कहा कि मार्च-अप्रैल में होने वाले विश्व कप से पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज महत्वपूर्ण होगी। भारत 2017 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था, लेकिन लॉर्ड्स पर 228 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उसे इंग्लैंड के खिलाफ नौ रन से शिकस्त झेलनी पड़ी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो