18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेल सकती है ये चोटिल खिलाड़ी, बोर्ड ने दिया बड़ा अपडेट

Sophie Ecclestone Injury Update: महिला विश्‍व कप 2025 के सेमीफाइनल मैच इंग्‍लैंड के खेमे से अच्‍छी खबर आ रही है। ईसीबी ने बयान जारी कर बताया है कि चोटिल स्‍टार गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला खेल सकती हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Oct 28, 2025

Sophie Ecclestone Injury Update

इंग्‍लैंड की गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन। (फोटो सोर्स: IANS)

Sophie Ecclestone Injury Update: महिला विश्‍व कप 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले से एक दिन पहले इंग्लिश टीम के लिए अच्‍छी खबर आ रही है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम को उम्मीद है कि सोफी एक्लेस्टोन बुधवार 29 अक्‍टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगी। बाएं हाथ की स्पिनर न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गई थीं। एमआरआई स्कैन से पता चला है कि सोफी एक्लेस्टोन को कॉलर बोन के पास के जोड़ में मामूली चोट लगी है। बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले आईसीसी महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले एक्लेस्टोन की फिटनेस की जांच की जाएगी।

ईसीबी ने की पुष्टि

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस अहम मुकाबले से पहले एक्लेस्टोन के फिट होने की उम्मीद जताते हुए कहा कि सोफी एक्लेस्टोन के बाएं कंधे के एमआरआई स्कैन के नतीजों से पता चला है कि उनके कॉलर बोन के पास के जोड़ में मामूली चोट है।

6 मुकाबलों में चटकाए 12 विकेट

सोफी एक्लेस्टोन इस विश्व कप 6 मुकाबलों में 15.33 की औसत के साथ 12 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं। वह इस विश्व कप सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाली टॉप-5 खिलाड़ियों की सूची में हैं। उनकी साथी लिंसी स्मिथ 7 मुकाबलों में इतने ही विकेट अपने नाम कर चुकी हैं।

सात में से पांच मैच जीती इंग्‍लैंड

इंग्लैंड ने इस विश्व कप 7 मुकाबले खेले, जिसमें 5 जीत हासिल कीं। 11 अंकों के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही।

इंग्लैंड की टीम

नेट सीवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लॉट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, सारा ग्लेन, एमी जोंस, हीथर नाइट, एम्मा लैंब, लिंसी स्मिथ और डेनिएल व्याट-हॉज।

साउथ अफ्रीका की टीम

लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), अयाबांगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, मारिजैन कप्प, ताजमिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसन, ऐनी बॉश, मसबत क्लास, सुने लुस, कराबो मेसो, तुमी सेखुखुने और नोंदुमिसो शांगसे।