
द्रविड़ और गांगुली ने 318 रनों की साझेदारी की थी।
Sourav Ganguly Birthday: यह वह दौर था जब श्रीलंका की टीम दुनिया की सभी टीम पर हावी थी। 1996 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद श्रीलंका 1999 में अपना खिताब डिफ़ेंड कर रही थी। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम कि हालत बहुत खराब थी। ग्रुप स्टेज के पहले दो मैचों में दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के हाथों हारने के बाद अब तीसरा मुक़ाबला श्रीलंका से था। 1996 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जो कोलकाता में हुआ था। उसकी यादें अब भी ताज़ा थी। ऐसे में टीम के ऊपर और ज्यादा दवाब था। भारत के लिए एक अच्छी बात यह थी कि अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे टीम के युवा बल्लेबाज राहुल द्रविड़ बेहतरीन फॉर्म में थे और लगातार रन बना रहे थे।
टॉटन में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के इस 21वे मुक़ाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी करने सौरव गांगुली और सदगोपन रमेश आए। भारत को मात्र 6 रन पर पहला झटका लगा। रमेश 5 रन बनाकर आउट हो गए।
यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या ने पहले T-20 में इंग्लैंड के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, टीम इंडिया ने दिया 199 रनों का लक्ष्य
अब दादा का साथ देने इनफॉर्म बल्लेबाज राहुल द्रविड़ आए। श्रीलंका को लगा कि शुरुआती झटके से भारत बैकफुट पर चला गया है। लेकिन उसके बाद जो हुआ उसका इतिहास गवाह है। दोनों बल्लेबाजों ने श्रीलंका के तेज गेंदबाजों को टार्गेट किया और धुनाई करना शुरू की।
दोनों बारी बारी से चमिंदा वास और एरिक उपाशंता की गेंदों को सीमा रेखा के पार पहुंचा रहे थे। इस दौरान श्रीलंका के कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने सनत जयसूर्या से गेंदबाजी कराई और ब्रेक थ्रू दिलाने की कोशिश की। लेकिन दादा जयसूर्या पर कहर बनकर टूटे।
यह भी पढ़ें : युवराज सिंह की इस हरकत की वजह से गांगुली देने वाले थे इस्तीफा, फिर द्रविड़ ने ऐसे रोका
दोनों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट इतिहास की पहली 300 रन की साझेदारी पूरी की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 318 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी में गांगुली ने 183 और द्रविड़ ने 145 रन की पारी खेली। गांगुली ने जहां अपनी पारी में 17 चौके और 7 सिक्स मारे वहीं द्रविड़ ने 17 चौके और 1 सिक्स जमाया।
इस दौरान दादा ने 115.82 और द्रविड़ ने 112.40 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। गांगुली का वनडे क्रिकेटका यह सर्वाधिक स्कोर है। अपनी 183 रनों की पारी के साथ गांगुली ने वर्ल्डकप में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ये रिकॉर्ड पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम था। कपिल ने 1983 में 175 रनों की पारी खेली थी।
भारतीय टीम ने द्रविड़ और गांगुली की पारियों की बदौलत 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 373 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद श्रीलंका को 216 रनों पर ऑलआउट कर भारत ने 157 रनों से जीत हासिल की थी। रॉबिन सिंह ने 9.3 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट झटके थे।
Published on:
08 Jul 2022 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
