21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लीजेंड्स लीग का दूसरा सीजन शुरू होने से पहले बड़ा झटका, सौरव गांगुली ने इस वजह से अपना नाम वापस लिया

भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर इंडिया महाराज और वर्ल्ड जाएंट्स के बीच एक खास क्रिकेट मैच आयोजित किया जा रहा है। यह मैच 16 सितम्बर को ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। गांगुली को इंडिया महाराज का कप्तान नियुक्त किया गया था। लेकिन निजी कराणों के चलते दादा ने अपना नाम वापस ले लिया है।

2 min read
Google source verification
ganguly_legend.png

Legends Leage season 2 Sourav Ganguly: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का दूसरा सीजन 15 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले एक बड़ी खबर आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस लीग से अपना नाम वापस ले लिया है। गांगुली 10 साल बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी करने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने अपना फैसला बदल दिया है।

भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर इंडिया महाराज और वर्ल्ड जाएंट्स के बीच एक खास क्रिकेट मैच आयोजित किया जा रहा है। यह मैच 16 सितम्बर को ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। गांगुली को इंडिया महाराज का कप्तान नियुक्त किया गया था। लेकिन निजी कराणों के चलते दादा ने अपना नाम वापस ले लिया है।

यह भी पढ़ें- लोगों ने गद्दार कहा, पत्नी ने कैरेक्टरलेस... लेकिन मुश्किलों में भी और मजबूत हुआ मोहम्मद शमी

गांगुली ने इंडिया टूडे से बात करते हुए कहा, 'हां, मैं समय की कमी के कारण नहीं खेल रहा हूं। मैं केवल चैरिटी के लिए एक गेम खेल रहा हूं।" इस स्पेशल मैच में गांगुली जहां इंडिया महाराजा की कप्तानी करने वाले थे तो वहीं इंग्लैंड के 2019 विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड टीम की कमान संभालने वाले हैं। इस विशेष मैच के बाद, एलएलसी सीजन-2 का आयोजन होगा, जिसमें दुनिया भर के विभिन्न क्रिकेट दिग्गज शामिल होंगे।

सौरव गांगुली के बाहर जाने के बाद वीरेन्द्र सहवाग को इंडिया महाराजा टीम की कप्तानी मिल सकती है। सहवाग के अलावा हरभजन सिंह भी कप्तान बनने के दावेदार हैं। इस बार लीजेंड लीग में कुल 16 मैच होने हैं। लीग की शुरुआत 16 सितंबर को भारत महाराजा और वर्ल्ड जाएंट्स की बीच मुकाबले से होगी। वहीं, फाइनल मैच आठ अक्तूबर को खेला जाएगा। तय शेड्यूल के मुताबिक, कोलकाता को 16 से 18 सितंबर तक कुल तीन मैचों की मेजबानी करनी है। इसके बाद नई दिल्ली, कटक और जोधपुर में बाकी के मैच खेले जाएंगे। वहीं, नॉकआउट और फाइनल के लिए जगह अभी तय नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें- श्रीलंका पर कहीं फिर भारी न पड़ जाये अफगानिस्तान, पढ़ें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

लीजेंड्स लीग मैच के लिए दोनों टीमें -

इंडिया महाराजा
वीरेंद्र सहवाग (संभावित कप्तान), मोहम्मद कैफ, युसुफ पठान, एस. बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, एस. श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह, जोगिंदर शर्मा, रीतेंदर सिंह सोढी।

वर्ल्ड जाएंट्स
इयॉन मोर्गन (कप्तान), लेंडल सिमंस, हर्शल गिब्स, जैक कालिस, सनथ जयसूर्या, मैट प्रायर, नाथन मैक्कुलम, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिचेल जॉनसन, ब्रेट ली, केविन ओ ब्रायन, दिनेश रामदीन।