भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पहले टीम इंडिया का जीत का मंत्र दिया है। गांगुली ने आईपीएल में ओपनिंग करते हुए विराट कोहली के फॉर्म को देखते हुए, टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्हें ओपनिंग करने की सलाह दी है। आपको बता दें कि वह पहले ऐसे क्रिकेटर नहीं है, जिन्होंने कोहली को ओपनिंग करने की सलाह दी है। आपको बता दें कि कोहली ने इस सीजन ओपनिंग करते हुए अभी तक 12 पारियों में 634 रन बना डाले हैं।
कोहली ने इस सीजन अब तक एक शतक और 5 अर्धशतकीय पारी खेली है। उन्होंने 30 छक्के और 55 चौके लगाए हैं। कोहली का स्ट्राइक रेट 153 का रहा है। हालांकि आईपीएल 2024 के दूसरे हाफ में कोहली ने ज्यादा तेज गति से बल्लेबाजी की है। हालांकि कोहली पहली बार आईपीएल में ओपनिंग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ज्यादातर मैच ओपनर के तौर पर ही खेला है लेकिन टीम इंडिया में वह फर्स्ट डाउन पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल।
संबंधित विषय:
Published on:
10 May 2024 05:22 pm