18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मात्र 124 रन बनाकर ऑल आउट हुई दक्षिण अफ्रीका की टीम, केशव महाराज की मेहनत बेकार

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन फिर से गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। मेहमान अफ्रीकी टीम मात्र 124 रन बनाकर आउट हो गई।

2 min read
Google source verification
sri lanka

मात्र 124 रन बनाकर ऑल आउट हुई दक्षिण अफ्रीका की टीम, केशव महाराज की मेहनत बेकार

नई दिल्ली। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी कोलंबो टेस्ट के दूसरे दिन मेजबान श्रीलंका ने अपने गेंदबाजों के दम पर मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। टेस्ट के दूसरे दिन आज दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में मात्र 124 रनों का स्कोर भी बना सका। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान फाफ डू प्लेसी ने सर्वाधिक 48 रनों की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से अकीला धनंजय ने पांच जबकि दिलरुवान परेरा ने चार बल्लेबाजों को आउट किया। दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ एक बल्लेबाज को आउट करने में कामयाब रहे। मैच में पहली पारी के आधार पर श्रीलंका के पास 214 रनों की बढ़त हो गई है।

डेढ़ दिन में गिरे 20 विकेट-
शुक्रवार से शुरू हुए इस मैच में अबतक 20 बल्लेबाज आउट हो चुके है। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज की घातक गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका की टीम 338 रन बना कर ऑल आउट हुई थी। श्रीलंका की ओर से इस मैच आखिरी विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी हुई थी। यदि ये साझेदारी नहीं हुई होती तो मेजबान टीम 300 के आंकड़े को नहीं छू पाती। आखिरी विकेट के लिए अकीला धनंजय (43) और रंगना हेराथ (35) रनों की पारी खेली।

श्रीलंका में अफ्रीका का सबसे छोटा स्कोर-
इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम को 278 रनों के विशाल अंतर से हार झेलनी पड़ी थी। गॉल में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीकी टीम 126 जबकि दूसरी पारी में मात्र 73 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। अब कोलंबो में जारी इस टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम की मात्र 124 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है।

मैच का ताजा हाल-

अफ्रीकी टीम को मात्र 124 पर समेटने के बाद इस समय श्रीलंका की दूसरी पारी का आगाज हो चुका है। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों ने इस समय ठोस शुरुआत की है। आठ ओवर बाद श्रीलंका का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान के 47 रन है। मैच के हालिया रूख को देखते हुए श्रीलंका की जीत की उम्मीदें जताई जा रही है।