
जॉन्टी रोड्स
नई दिल्ली। मैदान पर अपनी चुस्ती और फूर्ति के लिए पहचाने जाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कद्दावर क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स ( Jonty Rhodes ) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जॉन्टी रोड्स अब नई भूमिका में नजर आने वाले हैं। दरअसल रोड्स को स्वीडन क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया है। स्वीडिश क्रिकेट फेडरेशन के मुताबिक बोर्ड जूनियर क्रिकेट में काफी इन्वेस्ट करना चाहता है और अपनी क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। इन्हीं में से एक जॉन्टी रोड्स को बतौर हेड कोच शामिल करना भी है।
बोर्ड की ओर से जारी बयान के ये कहा गया है कि क्रिकेट स्वीडन में दूसरा सबसे तेजी से बढ़ने वाला खेल बन गया है। यही वजह है कि स्वीडिश क्रिकेट फेडरेशन अब इसे और प्रमोट करने और युवा खिलाड़ियों और ज्यादा खेल में सुधार को लेकर बड़े कदम उठा रही है। इसके लिए फेडरेशन काफी इन्वेस्ट कर रही है ताकि बेहतर क्रिकेटर तैयार किए जा सकें।
स्वीडिश क्रिकेट फेडरेशन के मुताबिक पिछले दो वर्षों 300 फीसदी की बढ़ोत्तरी क्रिकेट में हुई है और इसी वजह से स्वीडिस क्रिकेच फेडरेशन ने बड़े खिलाड़ियों को जोड़ने का फैसला लिया है। इसके तहत जॉन्टी रोड्स को हेड कोच नियुक्त किया गया है।
जॉन्टी ने भी जताई खुशी
स्वीडिक क्रिकेट फेडरेशन के साथ जुड़कर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स ने भी खुशी जाहिर की है। इस मौके पर जॉन्टी रोड्स ने कहा है कि वे एक अलग तरह के माहौल में काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
रोड्स ने कहा, मुझे बताया गया है कि जूनियर क्रिकेट को और बेहतर बनाना है, ऐसे में मेरी यही कोशिश रहेगी कि युवा खिलाड़ियों को इस खेल की बारीकियों से रूबरू करवा कर बेहतर क्रिकेटर तैयार कर सकूं।
फैमिली के साथ स्वीडन में रहने को तैयार
जॉन्टी रोड्स ने ये भी कहा है कि मैं अपने परिवार के साथ स्वीडन में रहने के लिए तैयार हूं। युवाओं के साथ क्रिकेट को लेकर काफी उत्साहित भी हूं। उम्मीद उनके साथ एक अच्छा अनुभव मिलेगा।
रोड्स ने कहा कि अलग तरह के माहौल के लिए मैंने खुद को तैयार कर लिया है औऱ टीम से जुड़ने का मुझे बेसब्री से इंतजार है।
आईपीएल के व्यस्त
आपको बता दें कि इस वक्त जॉन्टी रोड्स यूएई दुबई में हैं। वे यहां आईपीएल के 13वें सीजन के लिए हैं। इस दौरान वे किंग्स इलेवन पंजाब के फील्डिंग कोच हैं। आईपीएल खत्म होते ही जॉन्टी रोड्स स्वीडन के लिए रवाना होंगे। नवंबर में ही वे स्टॉकहोम स्थित घर में शिफ्ट होंगे।
Published on:
11 Sept 2020 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
