
जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच 14 जुलाई से 'ट्राई सीरीज' की शुरुआत होगी, जिसका फाइनल 26 जुलाई को खेला जाना है। इस सीरीज के लिए रासी वैन डेर ड्यूसेन को दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान सौंपी गई है। दक्षिण अफ्रीकी टीम में कॉर्बिन बॉश, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, रुबिन हरमन और सेनुरन मुथुसामी के रूप में चार ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार टीम में शामिल हुए हैं।
दक्षिण अफ्रीका की टीम की अगुवाई इस बार अनुभवी बल्लेबाज रासी वैन डेर ड्यूसेन करेंगे। इस सीरीज के लिए चुनी गई 14 सदस्यीय टीम में कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं, जिन पर सभी की निगाहें टिकी होंगी।
दक्षिण अफ्रीकी स्क्वॉड में कॉर्बिन बॉश, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, रुबिन हरमन और सेनुरन मुथुसामी जैसे चार खिलाड़ियों को पहली बार इंटरनेशनल टीम में मौका दिया गया है। युवा प्रतिभाओं से सजी यह टीम भविष्य की तैयारी की ओर एक मजबूत कदम मानी जा रही है।
तेज गेंदबाज नंद्रे बर्गर और गेराल्ड कोएत्जी भी इस T20 टीम में वापसी कर रहे हैं। बर्गर ने लम्बर स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबरने के बाद सितंबर 2024 के बाद पहली बार राष्ट्रीय टीम में वापसी की है। वहीं, कोएत्जी अब कमर की चोट से पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2024 में प्रोटियाज के लिए खेला था।
यह ट्राई सीरीज शुकरी कॉनराड के लिए भी खास है, क्योंकि यह ऑल-फॉर्मेट हेड कोच के रूप में उनका पहला T20 असाइनमेंट होगा। टीम 11 जुलाई को हरारे रवाना होगी, जबकि उससे पहले 9 और 10 जुलाई को खिलाड़ी प्रिटोरिया के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में एक दो दिवसीय ट्रेनिंग कैंप में भाग लेंगे। इस कैंप की कमान एसए-ए टीम के कोच वांडिले ग्वावु के हाथों में होगी।
न्यूजीलैंड टीम को रॉब वाल्टर कोचिंग दे रहे हैं, जो हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के व्हाइट-बॉल कोच के रूप में कार्य कर चुके हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह अपने पूर्व टीम के खिलाड़ियों के खिलाफ कैसी रणनीति बनाते हैं।
इस सीरीज के सभी मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे।
रासी वैन डेर ड्यूसेन (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, रीजा हेंड्रिक्स, रुबिन हरमन, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस और एंडिले सिमलेन।
Published on:
27 Jun 2025 07:52 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
