
South Africa vs India, 2nd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुक़ाबला खेला जा रहा है। केपटाउन के न्यूलेंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यह डीन एल्गर के करियर का आखिरी टेस्ट मैच है।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के नियमित कप्तान तेम्बा बवुमा नहीं खेल रहे हैं। वे पिछले मुक़ाबले में चोटिल हो गए थे। ऐसे में डीन एल्गर अपने करियर के आखिरी टेस्ट में कप्तानी करते दिखाई दे रहे हैं। बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स इस मैच में डेब्यू कर रहे हैं। उन्हें बवुमा की जगह मौका मिला है। वहीं तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी की जगह लुंगी एंगिडी की टीम में वापसी हुई है। कोएत्ज़ी भी चोटिल हैं। केशव महाराज को भी प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है।
भारत ने भी अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। वर्ल्ड नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज रविचन्द्र अश्विन को बाहर करते हुए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया है। वहीं तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की जगह मुकेश कुमार को मौका मिला है। ठाकुर पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर पाये थे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डि जोर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, कायेल वेरेयेन, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एंगिडी।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार।
Updated on:
03 Jan 2024 05:12 pm
Published on:
03 Jan 2024 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
