नई दिल्लीPublished: Nov 03, 2022 12:25:59 pm
Siddharth Rai
SA vs PAK Dream 11: टी20 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान हमेशा प्रोटियाज पर भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक तीन मुकाबले हुए हैं। इन तीनों मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है। ओवरऑल दोनों टीमों के बीच अभी तक 21 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से पाकिस्तान ने 11 जीते हैं, जबकि अफ्रीकी टीम को 10 मैच में विजय हासिल हुई है।
South Africa vs Pakistan Playing 11: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 36वां मुक़ाबला दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जाने वाले इस मुक़ाबले में पाकिस्तान को हर हाल में जीतना होगा। अगर उसे सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहना है तो यह मैच हर हाल में जीतना होगा। वहीं दक्षिण अफ्रीका को बचे हुए दो मैचों में से कोई एक मैच जीतना होगा। लेकिन अगर वह इस मैच में पाकिस्तान को हरा देती है तो वह सीधे-सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी और पाकिस्तान बाहर हो जाएगा।