
केपटाउन : सितंबर में भारत दौरे पर आने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ( South Africa cricket team ) का ऐलान हो गया है। जैसी की उम्मीद जताई जा रही थी कि भारत दौरे पर फॉफ डु प्लेसिस ( Faf Du Plessis) पर गाज गिरेगी और उनकी जगह किसी और को कप्तान बनाया जा सकता है। आखिरकार वही हुआ। प्लेसिस को शॉर्टर फॉर्मेट से न सिर्फ कप्तानी से हाथ धोना पड़ा, बल्कि उनको टीम से भी हाथ धोना पड़ा। उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ( Quinton De Kock ) को टीम की कमान सौंपी है। इसके साथ ही सोमवार को ही केंद्रीय अनुबंध में शामिल किए गए रूसी वान डेर डुसेन को उपकप्तानी थमा दी। हालांकि फॉफ डु प्लेसिस को टेस्ट टीम का कप्तान बनाए रखा गया है, लेकिन उनका नायब टेम्बा बावुमा को बनाकर क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भविष्य की टीम की झलक दे दी है।
टेस्ट में तीन नए खिलाड़ियों को मिला मौका
दक्षिण अफ्रीका न सिर्फ शॉर्टर फॉर्मेट में बदलाव की तरफ बढ़ रहा है, बल्कि उसने टेस्ट में भी भविष्य की टीम की तरफ कदम बढ़ा दिया है। यही वजह है कि उसने बड़ा बदलाव करते हुए तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका दिया है। तेज गेंदबाज एनरिच नोर्ट्जे, विकेटकीपर बल्लेबाज रूडी सेकंड और स्पिन ऑलराउंडर सेनुरन मुथुस्वामी को पहली बार दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम में जगह मिली है तो वहीं टेम्बा बावुमा में वह भविष्य का टेस्ट कप्तान देख रहा है। इसलिए प्लेसिस का नायब बनाकर उसने संकेत दे दिया है कि आने वाले दिनों में दक्षिण अफ्रीका किस राह पर जाने वाला है।
दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम
क्विंटन डी कॉक (कप्तान/विकेटकीपर), रूसी वान डेर डुसेन (उपकप्तान), टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फॉर्च्यून, बेयूरन हेंड्रिक, रीजा हेंड्रिक, डेविड मिलर, एनरिच नोर्ट्जे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जॉन जॉन स्मट्स।
दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), टेम्बा बावुमा (उप-कप्तान), थेउनिस डी ब्रायुन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), डीन एल्गर, जुबेर हमजा, रूडी सेकेंड (विकेटकीपर), केशव महाराज, एडेन मार्कराम, सेनुरन मुथुस्वामी, लुंगी नगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेर्नोन फिलेंडर, डेन पीड और कगिसो रबाडा।
Published on:
13 Aug 2019 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
