
नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus ) का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। इससे क्रिकेट जगत भी अछूता नहीं है। कई स्पोर्ट्स पर्सन इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम इंग्लैड में टी20 सीरीज (England v South Africa) खेलने वाली है, लेकिन इससे पहले ही एक अफ्रीकी खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव (South African Cricketer covid-19 Positive) पाया गया है।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने एक बयान जारी कर बताया है कि खिलाड़ी और उसके संपर्क में आए दो खिलाड़ियों को मेडिकल टीम की ओर से केपटाउन (Cape Town) में आइसोलेशन में रखा गया है। इन तीनों में हालांकि किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और सीएसए की मेडिकल टीम इन तीनों पर नजर रखेगी। जो खिलाड़ी कोविड से संक्रमित पाया गया है उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।
सीएसए ने बुधवार को एक बयान में कहा कि एक खिलाड़ी का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है और उसके संपर्क में आए दो लोगों को मेडिकल टीम ने अपने अंडर ले लिया है। यह तीनों खिलाड़ियों को केपटाउन में कोविड प्रोटोकॉल्स के मुताबिक आइसोलेशन में भेज दिया गया है। किसी भी खिलाड़ी में किसी तरह के लक्षण नहीं हैं।
सीएसए की मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखेगी। उन्होंने कहा कि इस समय इन तीनों में किसी भी खिलाड़ी को टूर पर रिप्लेस नहीं किया जाएगा, लेकिन दो खिलाड़ियों को 21 नवंबर को इंट्रा स्कावयड मैच के लिए टीम में शामिल किया जाएगा। सीएसए ने बताया कि केपटाउन में बायो बबल में जाने से पहले खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लगभग 50 कोविड-19 टेस्ट कराए गए थे। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें तीन मैचों की टी-20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी। टी-20 सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से हो रही है।
Published on:
19 Nov 2020 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
