21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय खेल जगत में मची सनसनी, इस स्टार की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, जानें ताजा हाल

Dutee Chand road accident: 100 मीटर की महिला धाविका दुती की कार को एक ट्रक ने कटक के ओएम स्क्वायर टक्कर मारी। कार सवार दुती चंद और उनकी दोस्त हादसे में बाल-बाल बच गई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत 2022 में हुए सड़क दुर्घटना से उबरकर भले ही घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हो लेकिन अब एक और एथलीट की कार हादसे का शिकार हो गई है। यह कोई और नहीं बल्कि 100 मीटर की महिला धाविका दुती चंद हैं, जिनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मारी।

यह दुर्घटना कटक के ओएम स्क्वायर पर गुरुवार शाम को दुती चंद के साथ उस वक्त हुई जब वह अपने एक दोस्त के साथ अपने पैतृक जिले जाजपुर से भुवनेश्वर लौट रही थीं। ट्रक की टक्कर में जहां उनकी लग्जरी कार क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं हादसे में वह और उनकी दोस्त बाल-बाल बच गई।

यह भी पढ़ें- DRS नहीं होने के बावजूद अफगानिस्तानी गेंदबाज ने कर दी मांग, आईसीसी ने सुना दी बड़ी सजा

दुती चंद ने घटनास्थल से भागने का प्रयास कर रहे ट्रक को रोका। इसके बाद उन्होंने मधुपटना पुलिस स्टेशन से संपर्क कर मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है।

इस संबंध ने पुलिस की ओर से शुक्रवार को बताया गया कि धावक दुती चंद कटक में ओएमपी स्क्वायर के निकट एक ट्रक से टकराने के बाद बाल-बाल बच गईं हैं। दुती चंद ने बताया कि जब हमने ट्रक चालक को भागने से रोकने की कोशिश की तो उसने गंदी भाषा का इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ें- Most Sixes in Test Cricket: अपने आखिरी टेस्ट में साउदी तोड़ सकते हैं गिलक्रिस्ट और गेल का रिकॉर्ड, देखें टेस्ट के सिक्सर किंग्स की लिस्ट