
Mohammed Shami
SRH vs DC: IPL 2025 के 55वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सोमवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद कहा कि उनकी टीम को बेसिक ठीक करने की जरूरत है। कमिंस ने कहा कि प्रशंसकों ने इस सीजन उनकी टीम को काफी प्यार दिया है।
दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही करते लेकिन उन्होंने कहा कि विकेट बाद में अधिक नहीं बदलेगी इसलिए उनकी टीम का ध्यान अच्छा प्रदर्शन करने पर है। अक्षर ने कहा कि माहौल को जितना हल्का रखा जा सके उसकी कोशिश कर रहे हैं और उनकी टीम का माहौल अभी तक वैसा ही है। अब तक सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया है लेकिन उनकी टीम मोमेंटम को बरकरार रखने पर ध्यान दे रही है। अक्षर ने कहा कि उनकी टीम में तीन तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 मार्च के बाद से ही पहले बल्लेबाजी करते हुए कोई मैच नहीं जीता है जबकि दिल्ली ने अब तक सिर्फ दो बार स्कोर को डिफेंड किया है।
दोनों टीमों में कुछ उल्लेखनीय बदलाव किए गए हैं। टी नटराजन को मुकेश कुमार की जगह दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल किया गया है। SRH ने मोहम्मद शमी को प्रभावशाली सब्सीट्यूट में शामिल किया है, जबकि कामिंदु मेंडिस और नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया है। अभिनव मनोहर और सचिन बेबी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
दिल्ली कैपिटल्स- फाफ डुप्लेसी, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, के एल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंत चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन।
इम्पैक्ट सब्सीट्यूट- आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, समीर रिजवी, मुकेश कुमार
सनराइजर्स हैदराबाद- अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट।
इम्पैक्ट सब्सीट्यूट- मोहम्मद शमी, ट्रैविस हेड, हर्ष दुबे, राहुल चाहर, वियान मुल्डर।
Updated on:
05 May 2025 07:48 pm
Published on:
05 May 2025 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
