3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SRH vs MI Innings Highlights: हेनरिक क्लासेन का तूफानी अर्द्धशतक, हैदराबाद का मुंबई को आसान लक्ष्य

SRH vs MI: IPL 2025 का 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है।

2 min read
Google source verification
SRH vs MI

SRH vs MI: IPL 2025 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीता और पहले बॉलिंग का निर्णय लिया। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 144 रन का लक्ष्य रखा। सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की खराब शुरुआत

सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने 8.3 ओवर में 35 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर ने मिलकर पारी को मजबूती प्रदान की। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 63 गेंद में 99 रन की साझेदारी हुई। यह साझेदारी 19वें ओवर में हेनरिक क्लासेन के आउट होने के साथ टूटी। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 44 गेंदों का सामना किया और 9 चौके और 2 छक्के संग 71 रन बनाकर आउट हुए।

यह भी पढ़ें- RCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स के कोच Rahul Dravid ने दिया Sanju Samson की चोट पर अपडेट, वापसी पर कही यह बात

वहीं, इसके बाद 19.4 ओवर में अभिनव मनोहर भी चलते बने। वह 37 गेंद में 2 चौके और 3 छक्के संग 43 रन बनाए और हिट विकेट हुए। इसके बाद पैटकमिंस 1 रन बनाकर आउट हुए, जबकि हर्षल पटेल 1 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाए।

सनराइदर्स हैदराबाद (SRH) का शीर्ष क्रम ढहा

सनराइजर्स हैदराबाद का शीर्ष क्रम पूरी तरह ढह गया। ओपनर अभिषेक शर्मा 8 रन, ईशान किशन 1 रन, नीतीश कुमार रेड्डी 2 रन बनाए जबकि ओपनर ट्रैविस हेड तो खाता भी नहीं खोल सके। वहीं निचेल क्रम पर अनिकेत वर्मा ने 12 रन और पैट कमिंस ने 1 रन का योगदान दिया, जबकि हर्षल पटेल 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

ट्रेंट बोल्ड (Trent Boult) ने चटकाए 4 विकेट

मुंबई इंडियंस की ओर से ट्रेंट बोल्ड ने सर्वाधिक विकेट चटकाए। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा दीपक चाहर ने दो जबकि जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने 1-1 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत फिनिशर के रोल में फिट नहीं, इस नंबर पर करें बल्‍लेबाजी, पुजारा ने दी अहम सलाह


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग