
Sri Lanka Cricket Team (Photo: IANS)
SL vs WI 2nd T20 Pitch Report: ब्रैंडन किंग और इविन लुईस के तूफानी अर्द्धशतक से वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को करारी शिकस्त पांच विकेट से जीत हासिल की। इस जीत की बदौलत मेहमान टीम ने श्रीलंकाई टीम पर 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में जहां अब वेस्टइंडीज की नजर सीरीज जीतने पर होगी, वहीं श्रीलंकाई टीम सीरीज में पहली जीत की तलाश में होगी।
वैसे देखा जाए तो पहले मैच में श्रीलंकाई टीम की सबसे बड़ी समस्या अच्छी शुरुआत नहीं कर पाना रहा है। कामिंदु मेंडिस (51) और चरिथ असलंका (59) के अर्द्धशतकों को छोड़ दिया जाए तो अन्य श्रीलंकाई बल्लेबाज मेहमान टीम के गेंदबाजों का बखूबी सामना करने में विफल रहे। श्रीलंकाई टीम में पहले बैटिंग करते हुए 179/7 रन बनाए। वहीं, ब्रैंडन किंग और इविन लुईस ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और आकर्षक अर्द्धशतक जड़ते हुए वेस्टइंडीज की जीत की आधारशिला रखी। इस ओपनिंग जोड़ी का ही कमाल था कि मध्यक्रम में वेस्टइंडीज के लड़खड़ाने के बावजूद टीम जीत दर्ज करने में सफल रही। वेस्टइंडीज ने 180/5 रन बनाकर जीत हासिल की थी।
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मैच भी दांबुल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए समान रूप से मददगार मानी जाती है। शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाज को फायदा मिलता है, लेकिन जैसे-जैसे पिच पुरानी होती जाती है स्पिन फ्रैंडली होती जाती है। अब तक यहां बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ा है। इस पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करना बेहतर होगा।
Updated on:
06 Jul 2025 12:06 pm
Published on:
14 Oct 2024 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
