
Asia Cup 2022 Srilanka vs Bangladesh playing 11: एशिया कप 2022 का पांचवां मुक़ाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। यह मुक़ाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह 'करो या मारो' मुक़ाबला है। जो भी टीम इस मैच में हारेगी वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। श्रीलंका को पहले मैच में अफगानिस्तान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं बांग्लादेश को भी अफगानिस्तान ने ही रौंदा था। अपने दोनों मैच जीतकर इस ग्रुप से अफगानिस्तान पहले ही सुपर 4 में जगह बना चुकी है।
बांग्लादेश को अगर यह मैच जीतना है तो उनके सीनियर खिलाड़ियों को हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम और महमुदुल्लाह जैसे खिलाड़ी अफगान टीम के खिलाफ असफल रहे थे। वहीं श्रीलंका के पास कुसल मेंडिस, दनुष्का गुनातिलका और भानुका राजपक्षे जैसे शानदार बल्लेबाज हैं। ये सभी बल्लेबाज अफगान गेंदबाजी के सामने फ्लॉप रहे थे। मेजबान होने के नाते श्रीलंका पहले दौर में ही बाहर होना नहीं चाहेगा।
यह भी पढ़ें- धीमी बल्लेबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर केएल राहुल हुए ट्रोल, फैंस ने शेयर किए मजेदार मींस
एशिया कप में दोनों टीमों के हेड टु हेड में श्रीलंका की टीम बांग्लादेश से बहुत आगे है। आमने-सामने की लड़ाई में श्रीलंका ने 13 मैच में से 11 में जीत दर्ज़ की हैं। वहीं बांग्लादेश सिर्फ 2 मैच में ही श्रीलंका को हरा पाया है। लेकिन पिचले 10 साल में एशिया कप में बांग्लादेश का पलड़ा भारी है। दोनों टीमें एशिया कप में एक दूसरे से तीन बार भिड़ी हैं जिसमें 2 बार बांग्लादेश तो 1 बार श्रीलंका ने मैच जीता है।
यह भी पढ़ें- 6 साल बाद विराट कोहली ने की गेंदबाजी, 101 मैचों में ऐसा है उनका रिकॉर्ड
ड्रीम 11 - मुशफिकुर रहीम, दनुष्का गुनातिलका, महमुदुल्लाह, पैथुम निसांका, भानुका राजपक्षे, शाकिब अल हसन, मोसद्देक होसैन, वानिन्दु हसरंगा, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, महीश तीक्षणा।
कप्तान: शाकिब अल हसन
उपकप्तान: भानुका राजपक्षे
संभावित प्लेइंग 11 -
श्रीलंका - दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, दनुष्का गुनातिलका, पैथुम निसांका, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, वानिन्दु हसरंगा, महीश तीक्षणा, चमीका करुणारत्ने, दिलशान मधुशंका, मतिसा पथिराना
बांग्लादेश - शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक़, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मोहम्मद नईम, अफीफ होसैन, मोसद्देक होसैन, महेदी हसन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, तस्कीन अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन
Updated on:
01 Sept 2022 02:36 pm
Published on:
01 Sept 2022 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
