
टी20 वर्ल्डकप 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने अमेरिका में खेली जाने वाली मेजर क्रिकेट लीग की फ्रेंचाइजी को ज्वाइन कर लिया है। गुरुवार को फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की घोषणा की। वॉशिंगटन फ्रीडम ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "परिवार में स्वागत है स्टीव स्मिथ! आपको बता दें कि 4 जुलाई से मेजर क्रिकेट लीग का दूसरा सीजन खेला जाएगा और स्मिथ इस बार खेलते नजर आएंगे। इससे पहले सीजन में वह टीम के ब्रांड एम्बेसडर के साथ जुड़े थे।
आपको बता दें कि स्मिथ इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और उनका टी20 वर्ल्डकप 2024 में खेलना भी तय नहीं माना जा रहा है। आईपीएल 2024 ऑक्शन में भी वह अनसोल्ड रहे और अब कमेंट्री कर रहे हैं। बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए भी उनका प्रदर्शन पिछले सीजन खास नहीं रहा था ऐसे में उनका टी20 करियर खतरे में नजर आ रहा है।
स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए भी पिछले कुछ समय से बहुत कम टी20 क्रिकेट खेला है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से अनुमति मिलने के बाद स्मिथ अब मेजर क्रिकेट लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। टी20 वर्ल्डकप 2024 के लिए उनकी ऑस्ट्रलिया टीम में जगह को लेकर पूछे गए सवाल के बारे में स्मिथ ने कहा, "ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श टॉस ऑर्डर में अच्छा कर रहे हैं लेकिन मुझे नहीं पता कि मेरे साथ सेलेक्टर्स क्या करना चाहते हैं। मैं इसको लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हुआ अगर मुझे चुना गया तो में खेलूंगा और नहीं चुना गया को कोई बात नहीं।"
Published on:
11 Apr 2024 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
