scriptबेन स्टोक्स ने लोकप्रियता के मामले में टेलर स्विफ्ट को भी पीछे छोड़ा | stokes was search more than singer taylor swift on wikipedia | Patrika News

बेन स्टोक्स ने लोकप्रियता के मामले में टेलर स्विफ्ट को भी पीछे छोड़ा

locationनई दिल्लीPublished: Aug 28, 2019 09:20:38 pm

Submitted by:

Mazkoor

हेडिंग्ले टेस्ट में अकेले अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद बेन स्टोक्स कुछ समय के लिए विकीपीडिया पर मशहूर गायक टेलर स्विफ्ट से भी ज्यादा चर्चित हो गए थे।

ben stokes

दुबई : ऑस्ट्रेलिया ( Australia cricket team ) के खिलाफ एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में 135 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद इंग्लैंड ( England cricket team ) के आलराउंडर बेन स्टोक्स ( Ben Stokes ) की लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि वह विश्व भर में मशहूर गायक टेलर स्विफ्ट से भी ज्यादा लोकप्रिय हो गए।

विंडीज के खौफनाक गेंदबाज भी हुए जसप्रीत बुमराह के प्रशंसक, कहा- विंडीज की किसी भी टीम में खेल सकते थे

स्विफ्ट से ज्यादा खोजे गए स्टोक्स

हेडिंग्ले टेस्ट में अकेले अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद विकीपीडिया पर मशहूर गायक टेलर स्विफ्ट से भी ज्यादा चर्चित हो गए। इसकी जानकारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( ICC ) ने चार्टर कंपनी के हवाले से दी है। आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर एक डाटा डाला है। इसके अनुसार पिछले हफ्ते कुछ देर के विकीपीडिया पर बेन स्टोक्स टेलर स्विफ्ट से भी ज्यादा खोजे गए।

आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मशहूर गायिका टेलर स्विफ्ट और बेन स्टोक्स का डाटा डालकर लिखा है- इसमें कोई बुरी बात नहीं है टेलर, लेकिन स्टोक्स का पारी सर्वकालिक महान है। आईसीसी ने बेन स्टोक्स की पारी की तुलना आलटाइम महानतम लव स्टोरी से की। हालांकि इस वक्त अपने ‘लवर’ सॉन्ग की वजह से लोकप्रियता के ग्राफ में काफी ऊपर हैं। इसके बावजूद बेन स्टोक्स का उनको पछाड़ना आश्चर्यजनक माना जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो