5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुलदीप यादव को बाहर करने पर भड़के सुनील गावस्कर, कप्तान राहुल को फटकारा

IND vs BAN 2nd Test : बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है। इसको लेकर क्रिकेट फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी इस फैसले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैन ऑफ द मैच को ड्रॉप करना अविश्वसनीय है। बाहर ही करना था अन्य दो स्पिनरों में से किसी को बाहर करते।

2 min read
Google source verification
sunil-gavaskar.jpg

कुलदीप यादव को बाहर करने पर भड़के सुनील गावस्कर, कप्तान राहुल को फटकारा।

IND vs BAN 2nd Test : ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हीरो रहे कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर करने पर क्रिकेट फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग टीम प्रबंधन को आड़े हाथ लेते हुए सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। क्योंकि कुलदीप यादव ने पहले टेस्ट में 8 विकेट के साथ 40 रन की अहम पारी खेली थी और वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए थे। लेकिन, उसके बावजूद कुलदीप यादव का पत्ता काटकर जयदेव उनादकट को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया गया। टीम इंडिया में किए गए इस अप्रत्याशित बदलाव पर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने टीम के कप्तान और टीम मैनेजमेंट को जमकर फटकार लगाई है।

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में कुलदीप यादव ने एक ऐसी पिच पर शानदार गेंदबाजी की थी, जहां स्पिनरों को मदद नहीं मिलती। उन्होंने पहली पारी में बांग्लादेश के 5 बल्लेबाजों को आउट किया तो दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए। इतना ही नहीं उन्होंने 40 रन की अहम पारी भी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। वहीं, ढाका की पिच स्पिनरों के लिए मददगार है। ऐसे में कुलदीप के स्थान पर उनादकट को टीम में शामिल करना लोगों के गले नहीं उतर रहा है। सुनील गावस्कर ने भी इस फैसले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

'मैन ऑफ द मैच को ड्रॉप करना अविश्वसनीय'

सुनील गावस्कर ने कप्तान केएल राहुल के फैसले पर कहा है कि मैन ऑफ द मैच को ड्रॉप करना अविश्वसनीय है। इसके लिए यह एकमात्र शब्द है, जिसका वे इस्तेमाल कर सकते हैं और यह एक कोमल शब्द है। उन्होंने आगे कहा कि मैं इसके लिए काफी कड़े शब्दों का इस्तेमाल करना चाहूंगा, लेकिन यह अविश्वसनीय है कि मैन ऑफ द मैच को ही छोड़ दिया गया, जिसने कुल 20 में से 8 विकेट चटकाए थे।

यह भी पढ़े - पहले मैच के हीरो कुलदीप यादव को बाहर करने पर कप्तान राहुल ने तोड़ी चुप्पी

‘बाहर ही करना था, अन्य दो स्पिनर में से बाहर करते’

गावस्कर ने आगे कहा कि आपके पास दो और भी स्पिनर हैं। अगर करना ही था तो आपको निश्चित रूप से उन्हीं में से किसी को बाहर करना था। गावस्कर ने कहा कि आज जिस तरह की पिच नजर आ रही है, उसे देखकर तो यही लगता है कि पहले मुकाबले में 8 विकेट लेने वाले गेंदबाज को जरूर खिलाना चाहिए था।

यह भी पढ़े - आईपीएल नीलामी में इन 5 उम्रदराज खिलाड़ियों पर लगेगी बड़ी बोली