
श्रेयस अय्यर को इंडिया ए का कप्तान बनाया गया (Photo - BCCI)
Sunil Gavaskar angry at Virat Kohli and Shreyas: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का छठा मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पूर्व कप्तान विराट कोहली के शतक और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक की मदद से पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बावजूद इन दोनों खिलाड़ियों की एक हरकत से महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर खुश नहीं हैं।
दरअसल कोहली और अय्यर रन लेते समय लापरवाही कर रहे थे और 'रनिंग बिटवींन द विकेट' सही से नहीं कर रहे थे। हालांकि अपनी साझेदारी में दोनों ने 100 से ज्यादा रन दौड़े, लेकिन कई बार उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को उन्हें रनआउट करने का मौका भी दिया। लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी इन मौकों को भुना नहीं पाये।
सुनील गावस्कर को दोनों की 'रनिंग बिटवींन द विकेट' पसंद नहीं आई और जब अय्यर को रन आउट करने की कोशिश में हारिस राउफ गेंद को पकड़ने में असफल रहे। तब उनका गुस्सा फूटा। सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "मुझे नहीं पता कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं। अगर हारिस राउफ ने गेंद संभाली होती तो अय्यर रन आउट हो जाते। यह पहली बार नहीं है जब इन दोनों को सिंगल या डबल लेने में दिक्कत हुई हो।"
इसके अलावा गावस्कर कोहली पर 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' को लेकर भी नाराज़ होते हुए नज़र आए। दरअसल भारत की पारी के 21वें ओवर के दौरान विराट कोहली एक शॉट खेलकर रन लेने के लिए दौड़े। तभी नॉन स्ट्राइक एंड पर एक थ्रो आई और विराट ने रन पूरा करने के बाद उस थ्रो को अपने हाथ से रोक दिया। विराट ने उस वक्त गेंद को हाथ से कैच करने की कोशिश की।
इसपर गावस्कर नाराज़ हो गए और उन्होंने कहा कि विराट को ऐसा नहीं करना चाहिए था। गावस्कर ने कहा कि कोहली गेंद को हाथ नहीं लगाते तो पीछे खड़े पाकिस्तानी खिलाड़ी से मिसफील्डिंग भी हो सकती थी और टीम इंडिया को एक अतिरिक्त रन लेने का मौका मिल जाता। वहीं अगर पाकिस्तान की टीम अपील कर देती तो विराट कोहली ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड आउट हो जाते।
Updated on:
24 Feb 2025 05:00 pm
Published on:
24 Feb 2025 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
